facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने Apple को दिखाए बुरे दिन, कई हजार सस्ते में बेच रहा iphone15

Apple के लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के हैंडसेट की बिक्री चीन में पिछले मॉडलों की तुलना में बहुत खराब रही है।

Last Updated- January 16, 2024 | 7:22 PM IST
भारत से आईफोन का निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 12.1 अरब डॉलर पर पहुंचा , iPhone exports from India to double to $12.1 billion in 2023-24

ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में बढ़ते कंपटीशन के कारण Apple ने चीन में iPhone की कीमतें 500 युआन (5902 रुपये) तक कम कर दी हैं।

Apple ने iPhones को 5% सस्ता कर दिया है, यह उसकी चीनी वेबसाइट पर दिखाया गया है। यह डील, जिसे लूनर न्यू ईयर इवेंट कहा जाता है, फरवरी के मध्य की छुट्टियों से ठीक पहले 18 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी।

Apple के लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के हैंडसेट की बिक्री चीन में पिछले मॉडलों की तुलना में बहुत खराब रही है।

Apple के लोकल कंपटीटर Huawei और Xiaomi के पास समान फीचर्स वाले स्मार्टफोन हैं। ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ कंपनियां और सरकारी ऑफिस अपने कर्मचारियों को Apple डिवाइस का इस्तेमाल न करने के लिए कह रही हैं, ठीक उसी तरह जैसे अमेरिकी सरकार सुरक्षा कारणों से चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करती है।

जेफ़रीज़ के विश्लेषकों के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 के पहले सप्ताह में चीनी iPhone की बिक्री में 30% की गिरावट आई है। इसके पहले साल 2023 में चीन में आईफोन की बिक्री में 3% की गिरावट देखने को मिली थी। विश्लेषकों का अनुमान है कि साल के बाकी महीनों में बाजार में कंपटीशन बढ़ेगा।

Apple, जिसने लंबे समय से अपने लेटेस्ट iPhones की कीमतें कम नहीं की थीं, ने हाल ही में कीमतें कम की हैं। Apple के इस फैसले ने बाजार को आश्चर्यचकित कर दिया है।

Pinduoduo सहित ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म साल की शुरुआत से iPhone 15 और iPhone 15 Pro पर 16% तक की छूट दे रहे हैं।

कैनालिस के वरिष्ठ वीपी निकोल पेंग ने कहा कि यह डिस्काउंट कोई सरप्राइज नहीं है, क्योंकि बढ़ते कंपटीशन और अपग्रेड के लिए ऐप्पल को वैश्विक बिक्री (खासकर चीन में) बढ़ाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

पेंग ने कहा, “यह स्पष्ट है कि Huawei वापसी कर रही है, कुछ चीनी उपभोक्ता देशभक्ति से प्रेरित होकर Huawei का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।”

कैनालिस को उम्मीद है कि इस साल Apple की बिक्री दुनिया भर में स्थिर रहेगी जबकि चीन में थोड़ी गिरावट आएगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - January 16, 2024 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट