facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

रफ्तार में कार, दोपहिया पर ब्रेक

Last Updated- December 14, 2022 | 8:26 PM IST

त्योहारी मांग और नए मॉडलों के लॉन्च के बल पर यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर 2020 में 4.17 फीसदी बढ़कर 2,91,001 वाहन हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,79,365 वाहनों का रहा था। हालांकि महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.40 फीसदी घटकर 14,13,378 वाहन रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 17,98,201 वाहन रही थी।
महीने के दौरान वाहनों की कुल बिक्री 19.29 फीसदी घटकर 18,27,990 वाहन रह गई जबकि नवंबर 2019 में यह आंकड़ा 22,64,947 वाहनों का रहा था। सालाना आधार पर तुलना करने से पता चलता है कि वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल के करीब 80 फीसदी के स्तर तक पहुंच चुकी है।
वाहनों की बिक्री को आर्थिक वृद्धि का एक प्रमुख पैमाना माना जाता है। नवंबर में वाहनों की बिक्री में लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे अधिक सुधार दिखा और मासिक आधार पर 29.32 फीसदी वृद्धि की रफ्तार फिलहाल बरकरार रहने की उम्मीद है। जबकि सालाना आधार पर बिक्री में गिरावट जारी है। यात्री वाहन श्रेणी में नए लॉन्च किए गए मॉडलों और विशेष तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अच्छी मांग बरकरार है। दोपहिया वाहन श्रेणी की मांग में पिछले महीने के मुकाबले तेजी दर्ज की गई लेकिन सालाना आधार पर उसमें गिरावट जारी है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि त्योहारी अवधि के मुकाबले 6.31 फीसदी की कमी दिखी। अनलॉक-1 के बाद दोपहिया वाहनों की अटकी हुई मांग पहले ही दिख चुकी है।
वाहन उद्योग में दोपहिया एक ऐसी श्रेणी है जो काफी हद तक ग्राहक धारणा पर निर्भर होती है। इसके अलावा ग्रामीण मांग और शहरी युवा ग्राहकों का भी इस पर काफी प्रभाव होता है। मुख्य तौर पर शहरी ग्राहकों द्वारा संचालित 100 सीसी श्रेणी में कोई खास मांग नहीं दिखी क्योंकि लोग अब भी घर से काम कर रहे हैं और स्कूल, कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक महामारी के प्रकोप के बीच 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान काफी आकर्षण दिखा। कुल मिलाकर बिक्री में गिरावट करीब 4.74 फीसदी रही जो उम्मीद से काफी कम है। छोटे मालवाहक वाणिज्यिक वाहनों की अच्छी मांग बरकरार है। दूरदराज के इलाकों तक परिवहन का दायरा बढऩे से इस श्रेणी में वाहनों की बिक्री को रफ्तार मिल रही है। जबकि बसों की मांग में नरमी जारी है।

First Published - December 8, 2020 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट