Auto Expo 2023 की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से हो गई है। फिलहाल ये मोटर शो मीडिया के लिए शुरू किया गया है। वहीं आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा।
बता दें कि ऑटो एक्सपो के 16 वें संस्करण की थीम ‘‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’’ रखी गई है। आठ दिवसीय एक्सपो के पहले दिन 30 से अधिक ऑटो कंपनियों ने 75 से अधिक अन्य व्हीकल पेश किए।
इस इवेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं।
आइए, देखते हैं ऑटो एक्सपो के पहले दिन कौन-कौन सी गाड़ियों पर से पर्दा उठाया गया है…
1. Maruti Suzuki eVX EV
कंपनी ने आज अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट ‘ईवीएक्स’ से पर्दा उठा दिया।
60 किलोवाट की बैटरी वाला यह कार एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है।
इस कार की बिक्री 2025 में शुरू होगी।
इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये तक होगी।
2. Hyundai IONIQ 5
कोरियाई कार कंपनी ने आज auto expo में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 को भारत में उतार दिया।
ऑटो एक्सपो के पहले दिन अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया।
KONA के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है।
IONIQ 5 में 72.6 किलोवाट आवर क्षमता वाली बैटरी है, जिसे अल्ट्राफास्ट चार्जिंग के जरिये केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
ह्युंडै ने IONIQ 5 की कीमत 44,99,500 रुपये रखी है।
3. MG Next-Gen Hector
एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India) की Next-Gen Hector की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी।
Upgrade to the #NextGenHector that seamlessly combines exceptional comfort, safety and entertainment with advanced tech.
Price starting at ₹14.72 lakh**T&C Apply.#NextGenHector #MG #Hector #InternetCar #SUV #ItsAHumanThing #MGHector #MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia pic.twitter.com/rmjKcmvyNq
— Morris Garages India (@MGMotorIn) January 11, 2023
कस्टमर्स को Next-Gen Hector में छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं मिलेंगी।
4. Kia EV9
किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो-2023 में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia कॉन्सेप्ट EV9 (Concept EV9) को लॉन्च किया।
कंपनी किआ कॉन्सेप्ट EV9 का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू करेगी।
5. JBM Galaxy Bus
JBM ने अपनी नई गैलेक्सी बस को आज ऑटे एक्सपो में पेश किया। कंपनी ने इस कोच को काफी लग्जरी बनाया है। इस गैलेक्सी बस में एबीएस और ईबीएस डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, ताकि गाड़ी रोड पर अपना अच्छा कंट्रोल बनाए रख सके।
कंपनी ने अबतक देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं।
6. BYD Seal EV और BYD ATTO 3
लग्जरी कार निर्माता बीवाईडी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया। कंपनी ने बीवाईडी सील (BYD Seal) और फॉरेस्ट ग्रीन रंग की बीवाईडी एटो 3 (BYD ATTO 3) का लिमिटेड एडिशन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया।
बीवाईडी सील को भारत में इस साल की चौथे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बीवाईडी की दोनों कारों को अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 से लैस किया गया है।
बीवाईडी एटो 3 की कीमत 34 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, लेकिन ये केवल 1200 यूनिट्स तक ही लिमिटेड है।