एलस्टम ने चेन्नई के नजदीक स्थित इंटीग्रेटेड बिजनेस सिटी श्रीसिटी में स्थित अपने संयंत्र में 500वें मेट्रो कार का उत्पादन पूरा कर कर लिया। फैक्टरी में शहरी मेट्रो परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) का विनिर्माण होता है और यह एलस्टम की एशिया प्रशांत में सबसे बड़ी शहरी रोलिंग स्टॉक विनिर्माण यूनिट है। इस इकाई से न सिर्फ भारतीय शहरों के लिए मेट्रो ट्रेनसेट का निर्माण हो रहा है, बल्कि वैश्विक आपूर्ति भी हो रही है। यहां से चेन्नई, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, सिडनी और मोंट्रियल को आपूर्ति की जा रही है।
