स्टार्टअप कंपनी OpenAI ने ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन GPT-4 जारी कर दिया है। कंपनी का ये नया मॉडल तस्वीरों के लिए प्रतिक्रिया देता है।
ChatGPT का ये वर्जन इंग्रेडिएंट्स की फोटो से रेसिपी को भी सजेस्ट कर सकता है और साथ ही कैप्शन और डिस्क्रिप्शन भी लिखने में सक्षम है। ये नया चैटबॉट 25,000 तक शब्दों को भी प्रोसेस कर सकता है, जोकि ChatGPT की तुलना में लगभग 8 गुना है।
बता दें कि नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ था, जिसको अब तक लाखों लोग इस्तेमाल भी कर चुके हैं।
ChatGPT की मदद से लोग गाने, कविता, मार्केटिंग कॉपी और कम्प्यूटर कोड तक लिख सकते है। हालांकि, शिक्षकों का मानना है कि इसका इस्तेमाल स्टूडेंट्स को नहीं करना चाहिए।
ChatGPT लोगों के सवालों के जवाब एकदम आसान भाषा में देता है। इसके साथ ही ये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सॉन्गराइटर्स और ऑथर्स को मिमिक करने में भी मदद कर सकता है।
हालांकि, इस चैटबॉट के पास 2021 तक का ही डेटा मौजूद है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से लोगों के बीच फ्यूचर में नौकरियां खत्म होने का डर भी है।
OpenAI के मुताबिक, GPT-4 के लिए कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 महीने लगाए हैं। साथ ही इसे ह्यूमन फीडबैक पर ट्रेनिंग भी दी गई है। हालांकि, इसे लेकर एक अलर्ट दिया गया है कि ये चैटबॉट अभी भी गलत जानकारियां दे सकता है।
बता दें कि GPT-4 अभी शुरुआत में ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए ही मौजूद है। इस सर्विस के प्रीमियम एक्सेस के लिए लोगों को हर महीने 20 डॉलर (लगभग 1650 रुपए) खर्च करने होंगे।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन में इसका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है। टेक दिग्गज कंपनी ने OpenAI में 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है।
GPT-4 भी ChatGPT की ही तरह जेनरेटिव AI का एक टाइप है।
जनरेटिव एआई प्रॉम्प्ट के आधार पर नया कंटेंट बनाने के लिए एल्गोरिदम और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट का ही उपयोग करता है।
OpenAI ने AI चैटबॉट्स बनाने के लिए भाषा सीखने वाले ऐप Duolingo और Be My Eyes के साथ डील की घोषणा की है, जो की नेत्रहीनों के लिए एक एप्लिकेशन है, जो प्राकृतिक भाषा का उपयोग करके अपने यूजर्स की सहायता कर सकता है।