facebookmetapixel
Bihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठप

ChatGPT के बाद OpenAI ने जारी किया GPT-4, जानें इसकी खूबियां

Last Updated- March 15, 2023 | 2:54 PM IST
Free ChatGPT Go plan

स्टार्टअप कंपनी OpenAI ने ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन GPT-4 जारी कर दिया है। कंपनी का ये नया मॉडल तस्वीरों के लिए प्रतिक्रिया देता है।

ChatGPT का ये वर्जन इंग्रेडिएंट्स की फोटो से रेसिपी को भी सजेस्ट कर सकता है और साथ ही कैप्शन और डिस्क्रिप्शन भी लिखने में सक्षम है। ये नया चैटबॉट 25,000 तक शब्दों को भी प्रोसेस कर सकता है, जोकि ChatGPT की तुलना में लगभग 8 गुना है।

बता दें कि नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ था, जिसको अब तक लाखों लोग इस्तेमाल भी कर चुके हैं।

ChatGPT की मदद से लोग गाने, कविता, मार्केटिंग कॉपी और कम्प्यूटर कोड तक लिख सकते है। हालांकि, शिक्षकों का मानना है कि इसका इस्तेमाल स्टूडेंट्स को नहीं करना चाहिए।

ChatGPT लोगों के सवालों के जवाब एकदम आसान भाषा में देता है। इसके साथ ही ये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सॉन्गराइटर्स और ऑथर्स को मिमिक करने में भी मदद कर सकता है।

हालांकि, इस चैटबॉट के पास 2021 तक का ही डेटा मौजूद है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से लोगों के बीच फ्यूचर में नौकरियां खत्म होने का डर भी है।

OpenAI के मुताबिक, GPT-4 के लिए कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 महीने लगाए हैं। साथ ही इसे ह्यूमन फीडबैक पर ट्रेनिंग भी दी गई है। हालांकि, इसे लेकर एक अलर्ट दिया गया है कि ये चैटबॉट अभी भी गलत जानकारियां दे सकता है।

बता दें कि GPT-4 अभी शुरुआत में ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए ही मौजूद है। इस सर्विस के प्रीमियम एक्सेस के लिए लोगों को हर महीने 20 डॉलर (लगभग 1650 रुपए) खर्च करने होंगे।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन में इसका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है। टेक दिग्गज कंपनी ने OpenAI में 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है।

GPT-4 भी ChatGPT की ही तरह जेनरेटिव AI का एक टाइप है।

जनरेटिव एआई प्रॉम्प्ट के आधार पर नया कंटेंट बनाने के लिए एल्गोरिदम और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट का ही उपयोग करता है।

OpenAI ने AI चैटबॉट्स बनाने के लिए भाषा सीखने वाले ऐप Duolingo और Be My Eyes के साथ डील की घोषणा की है, जो की नेत्रहीनों के लिए एक एप्लिकेशन है, जो प्राकृतिक भाषा का उपयोग करके अपने यूजर्स की सहायता कर सकता है।

First Published - March 15, 2023 | 2:54 PM IST

संबंधित पोस्ट