एयरटेल की सहायक ने खरीदा रोबी एग्जियाटा का अतिरिक्त हिस्सा
भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की उसकी सहायक भारती इंटरनैशनल ने बांग्लादेश की रोबी एग्जियाटा लिमिटेड की अतिरिक्त 6.3 फीसदी हिस्सेदारी ली। एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा, भारती इंटरनैशनल (सिंगापुर) उसकी छोड़ी गई सहायक है और उसने रोबी एग्जियाटा लिमिटेड (बांग्लादेश की इकाई) की 6.3 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी एनटीटी डोकोमो और […]