सेबी ने पकड़ा टेलीग्राम फ्रंट रनिंग घोटाला
बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को उस इकाई को पकड़ा है, जो मैसेंजर ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर कथित तौर पर फ्रंट रनिंग घोटाले में शामिल थी। अहमदाबाद व मेहसाणा की इस इकाई के खिलाफ नियामक ने तलाशी व जब्ती अभियान चलाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। फ्रंट रनिंग घोटाले में ट्रेडर आंतरिक सूचना के […]