बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को उस इकाई को पकड़ा है, जो मैसेंजर ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर कथित तौर पर फ्रंट रनिंग घोटाले में शामिल थी। अहमदाबाद व मेहसाणा की इस इकाई के खिलाफ नियामक ने तलाशी व जब्ती अभियान चलाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। फ्रंट रनिंग घोटाले में ट्रेडर आंतरिक सूचना के आधार पर ट्रेडिंग करता है, जो अवैध है।
सूत्रों ने कहा कि ये इकाइयां टेलीग्राम चैनल का परिचालन कर रही थी, जिसके हजारों ग्राहक हैं। इसमें काम करने का तरीका यह था कि अपने चैनल पर किसी शेयर खरीद की सिफारिश से पहले ही पोजीशन बना ली जाती थी। चूंकि ज्यादातर ग्राहक उनकी सिफारिश पर ट्रेड करते थे, लिहाजा शेयरों में बढ़त दर्ज हो जाती थी। इससे उन्हें अपनी पोजीशन मुनाफे पर बेचने में मदद मिलती थी। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के तौर पर सबूत मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, विस्तृत जांच जारी है।
पहली बार निवेश करने वाले कई निवेशक ट्रेडिंग के लिए टेलीग्राम व व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजे गए टिप्स पर भरोसा करते हैं, लिहाजा यह अनैतिक लोगों के लिए उर्वर जमीन बन जाती है।
साल 2017 में सेबी ने व्हाट्सऐप के जरिए टिप्स व कीमत संवेदनशील सूचनाओं के प्रसार पर कार्रवाई की थी।
