मुंबई एंजल्स की नजर 50 सौदों पर
शुरुआती चरण के निवेश प्लेटफॉर्म मुंबई एंजल्स नेटवर्क के लिए 2020 एक बेहतरीन वर्ष रहा है। इस दौरान एंजल निवेशक ने करीब 36 निकास सौदे दर्ज किए जिनमें परपल, यूनिकॉइन, एग्जोटेल और मैकाफीन जैसे स्टार्टअप शामिल हैं। इनमें से परपल और एग्जोटेल के निकास सौदों में क्रमश: 51 गुना और 18.9 गुना रिटर्न हासिल हुए। […]