टीपीजी इकाई, मोतीलाल ओसवाल से क्रेडिटबी ने जुटाए 7 करोड़ डॉलर
उधार देने वाली फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेडिटबी की होल्डिंग इकाई फिनोव ने सी सीरीज की फंडिंग के तहत टीपीजी समर्थित न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स व मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी से अतिरिक्त 7 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस दौर की फंडिंग में शुरुआती दौर के कई निवेशक बाहर भी निकले, जिनमें श्याओमी, शनवेई व कुनलुन कैपिटल शामिल है। […]