छोटे किराना स्टोरों पर रिलायंस के निशाने से विक्रेता परेशान
घरेलू सामान के विक्रेता विप्रेश शाह पिछले आठ दिनों से अपने खरीदार दुकानदारों को डेटॉल साबुन के एक पैक तक बेचने में विफल रहे हैं। जबकि ये ग्राहक उनके काफी पुराने हैं और वे करीब 14 साल पहले जब उन्होंने अपनी किशोरावस्था में पारिवारिक कारोबार को संभाला था तभी से उनसे खरीदारी करते रहे हैं। […]