कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा आरंभिक सार्वजनिक पेशकश :आईपीओ: के एंकर निवेशक खंड में पीसी ज्वेलर ने आईपीओ मूल्य दायरे के उच्चतर स्तर 135 रुपए प्रति शेयर के आधार पर 67,16,250 शेयर आवंटन को मंजूरी दी।
एंकर निवेशक आम तौर पर संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें आईपीओ से पहले तरजीही आधार पर शेयर आवंटित किया जाता है। इनमें डीवीआई फंड मारिशस लिमिटेड, स्टिचिंग पेंशनफंडस एबीपी, मिरे ऐसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट, गोल्डमैन साक्स और एचएसबीसी शमिल हैं।
इसके अलावा रिलायंस कैपिटल, बिड़ला सनलाईफ ट्रस्टी जैसी घरेलू इकाइयां भी शामिल हैं।