अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
एएमयू स्टूडेंट्स लीडर्स फोरम ने आज जरदारी के नाम एक ग्यापन दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में सौंपा। इस ग्यापन में जरदारी से अपील की गई है कि वह मानवीय आधार पर सरबजीत की रिहाई को मुमकिन बनाएं।
संगठन ने कहा, हम आपसे :जरदारी से: मांग करते हैं कि सरबजीत सिंह को माफी दी जाए। हमारा इरादा पाकिस्तान की न्यायपालिका को चुनौती देना नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि आप अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए इस मामले में मानवीय आधार पर कदम उठाएं।
इस संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान की सरकार 15 अगस्त के मौके पर सद्भावना का परिचय देते हुए सरबजीत को रिहा करेगी। यह उम्मीद पूरा हिंदुस्तान कर रहा है। पाकिस्तान को वहां की जेलों में बंद सभी भारतीय कैदियों को लेकर रहमदिली का परिचय देना चाहिए।
सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में विस्फोटों के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। वह बीते दो दशक से लाहौर की लखपत जेल में बंद है।
भाषा हक