Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बातRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
अन्य समाचार सीएसबी बैंक को 218 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा
'

सीएसबी बैंक को 218 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा

PTI

- May,08 2021 9:33 PM IST

आठ मई (भाषा) निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक ने शनिवार को बताया कि उसे मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में 218.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो उसके लिए अब तक का सबसे ऊंचा लाभ है।

सीएसबी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने वित्तवर्ष 2021 में 218.40 करोड़ रुपये का कुल शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि वित्तवर्ष 2020 में उसने 12.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। इस प्रकार शुद्ध लाभ में 1,617 करोड़ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

सीएसबी बैंक ने कहा कि मार्च में समाप्त पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के दौरान उसने 42.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 59.70 करोड़ रुपये घाटा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कुल आय बढ़कर 609.45 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 475.49 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय 28 प्रतिशत बढ़कर 497 करोड़ रुपये हो गई।

पूरे वर्ष की आय भी वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 2,273.11 करोड़ रुपये हो गई जो वित्तवर्ष 2019-20 में 1,731.50 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन वर्ष के दौरान बढ़कर 1,872 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वर्ष 1,510 करोड़ रुपये थी।

बैंक के सकल अवरुद्ध कर्ज का अनुपात 31 मार्म 2021 को सकल ऋण का 2.68 प्रतिशत था यह पिछले साल मार्च अंत में 3.54 प्रतिशत था। संख्या में सकल एनपीए एक वर्ष पहजे के 409.43 करोड़ रुपये की जगह 393.49 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

संबंधित पोस्ट