अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की अपील के बावजूद गाजा में शनिवार को इसराइली हमले जारी रहे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देर रात तक हुई बमबारी और हवाई हमलों में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब ट्रंप ने इसराइल से गाजा पर बमबारी रोकने की मांग की थी।
ट्रंप ने शनिवार को कहा कि हमास को उनके शांति प्रस्ताव पर तेजी से कदम उठाना चाहिए, “वरना सारे विकल्प खत्म हो जाएंगे।” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा— “मैं किसी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। गाज़ा अब कभी खतरा नहीं बनना चाहिए। चलिए इसे जल्दी खत्म करें, सबके साथ न्याय होगा।”
हमास ने ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना के कई अहम बिंदुओं को स्वीकार करने की बात कही है। इनमें युद्धविराम, इसराइली सेना की वापसी और बंदियों की रिहाई शामिल हैं। हालांकि, उसने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह अपने हथियार छोड़ने को तैयार है — जो इसराइल की प्रमुख मांगों में से एक है।
गाज़ा सिटी के तुफ्फाह इलाके में एक मकान पर इसराइली हवाई हमले में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। हमले में आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं। इसराइली सेना ने कहा कि उसने एक हमास आतंकी को निशाना बनाया था जो उसके सैनिकों के लिए खतरा बना हुआ था। सेना ने यह भी कहा कि “नागरिकों को नुकसान पहुंचने पर खेद है” और वे इस तरह के नुकसान को कम करने की कोशिश करते हैं।
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि ट्रंप अपने प्रतिनिधियों स्टीव विटकॉफ और जैरेड कुश्नर को मिस्र भेज रहे हैं, जहां वे बंधक रिहाई और स्थायी शांति समझौते पर बातचीत करेंगे। मिस्र सोमवार को इसराइल और हमास दोनों के प्रतिनिधियों की बैठक की मेजबानी करेगा।
हमास की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद कई देशों ने इसे ‘शांति की दिशा में अहम कदम’ बताया। ईरान समर्थित इस्लामिक जिहाद संगठन ने भी हमास के रुख का समर्थन किया है, जिससे बंधक रिहाई की प्रक्रिया तेज हो सकती है।
दो साल से जारी युद्ध के बीच गाज़ा के लोगों को अब शांति की एक उम्मीद दिख रही है। वेस्ट बैंक के हेब्रोन निवासी शरीफ़ अल-फख़ूरी ने कहा, “गाज़ा के लोग लंबे समय से पीड़ित हैं। अगर शांति की कोई किरण दिख रही है, तो यह बड़ी जीत है।”
इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घरेलू दबाव में हैं। बंधक परिवारों और जनता की बढ़ती नाराज़गी के बीच उनकी सरकार के दक्षिणपंथी सहयोगी युद्ध जारी रखने की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच ने कहा कि गाजा पर हमले रोकना “गंभीर गलती” होगी और यह हमास के “समय खींचने के खेल” में मदद करेगा।
7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास हमले में 1,200 लोगों की मौत और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसराइली सेना के अनुसार, अब भी 48 बंधक हैं, जिनमें से 20 जीवित हैं।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं।
इस बीच, इसराइल के बंधक परिवारों ने भी ट्रंप की योजना का समर्थन किया है। एक परिवार के सदस्य एफ्रत मचिकावा ने कहा, “अब इस भयावह युद्ध को खत्म करने और सभी बंधकों को घर लाने का समय है।”