facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बात

इससे पहले जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन गए थे, जहां वहां उन्होंने स्टार्मर से उनके गांव वाले घर चेकर्स में मुलाकात की थी

Last Updated- October 05, 2025 | 3:14 PM IST
Keir Starmer
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर | फाइल फोटो

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यह न्योता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस दो दिन के दौरे में दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात करेंगे। दोनों देशों ने ‘विजन 2035’ नाम से एक 10 साल का रोडमैप बनाया है। इसमें व्यापार, तकनीक, रक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे कई मुद्दों पर काम होगा।

मुंबई में व्यापार और फिनटेक पर जोर

9 अक्टूबर को स्टार्मर और मोदी मुंबई में होंगे। वहां वे बिजनेस और इंडस्ट्री के बड़े लोगों से मिलेंगे। दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के मौकों पर चर्चा करेंगे। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ाने की उम्मीद है। दोनों नेता 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भी हिस्सा लेंगे। वहां वे नए आइडियाज वाले लोगों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों से बात करेंगे। साथ ही, दोनों वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा करेंगे।

Also Read: इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसान

इससे पहले जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन गए थे। वहां उन्होंने स्टार्मर से उनके गांव वाले घर चेकर्स में मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए एक रोडमैप पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से भी नॉरफॉल्क के सैंड्रिंघम एस्टेट में मुलाकात की। उन्होंने राजा को अपनी पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक पौधा भेंट किया।

भारत और ब्रिटेन ने CETA पर किए हस्ताक्षर

24 जुलाई 2025 को भारत और ब्रिटेन ने CETA पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से भारत के 99% निर्यात को ब्रिटेन में बिना टैक्स के जगह मिलेगी। ब्रिटेन के 90% सामान पर भी टैक्स हटेगा। इससे दोनों देशों का व्यापार, जो अभी 56 बिलियन डॉलर का है, 2030 तक दोगुना होने की उम्मीद है। टेक्सटाइल, मछली, चमड़ा, जूते, खेल का सामान, खिलौने, गहने, इंजीनियरिंग और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा। साथ ही, आईटी, वित्त, कानूनी और शिक्षा सेवाओं में भी मौके बढ़ेंगे। भारतीय शेफ, योग प्रशिक्षक, आर्किटेक्ट और संगीतकारों के लिए वीजा नियम आसान होंगे।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसे दोनों देशों के लिए बड़ा कदम बताया। CETA से नौकरियां बढ़ेंगी और किसानों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप्स को फायदा होगा। यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने का मौका है।

First Published - October 4, 2025 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट