मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीदबाहरी वाणिज्यिक उधारी पर रिजर्व बैंक के प्रस्ताव से रियल एस्टेट की फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा!पहली छमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी, LCV और MCV सेगमेंट ने किया बढ़त का नेतृत्वदीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारा
अन्य समाचार कमला हैरिस की जीत के जश्न में डूबे तमिलनाडु के उनके पुश्तैनी गांव
'

कमला हैरिस की जीत के जश्न में डूबे तमिलनाडु के उनके पुश्तैनी गांव

PTI

- November,09 2020 4:33 AM IST

आठ नवंबर (भाषा) अमेरिका में कमला हैरिस के पहली महिला उप राष्ट्रपति चुने जाने पर तमिलनाडु के उनके पुश्तैनी गांवों में खुशी और उल्लास का माहौल है और यहां दिवाली से पहले ही इस मौके पर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं।

तिरुवरुर जिले के थुलासेंद्रापुरम और पैंगनाडु गांवों में लोग 'अपने घर की महिला' की जीत की खुशियां मना रहे हैं।

उनके नाना-नानी के पैतृक गांवों के लोग बेसब्री से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे थे और जैसे ही जो बाइडेन के डोनाल्ड ट्रंप को हराने की खबर आई, यह स्पष्ट हो गया कि कमला हैरिस उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं।

इन गांवों के लोगों ने हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी और जैसे ही उनकी इच्छा पूरी हुई, उन्होंने रविवार को जश्न मनाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने 56 वर्षीय हैरिस की जीत की खुशी पटाखे फोड़कर, मिठाइयां बांटकर मनाई और ऐसी खबरें हैं कि इस संबंध में बाद में विशेष पूजा भी आयोजित की जाएगी।

पैंगनाडु में इस अवसर पर रंगोली बनाने वाली स्थानीय महिला बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत को ‘अपने घर की महिला की जीत’ बताया है। इर रंगोली में हैरिस को ‘गांव का गर्व’ बताया गया है।

थुलासेंद्रापुरम और पैंगनाडु कृषि प्रधान गांव हैं और एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं। हैरिस के नाना पी वी गोपालम थुलासेंद्रापुरम गांव से युवावस्था में ही बाहर निकल गए थे और उन्होंने ब्रिटिश सरकारी सेवा में नौकरी कर ली थी। वहीं उनकी नानी राजम पैंगनाडु गांव से आती हैं। भले ही हैरिस के पूर्वज गांव से दशकों पहले चले गए हों लेकिन परिवार के सदस्य अब भी

थुलासेंद्रापुरम के मंदिर के साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं।

भाषा स्नेहा नरेश

संबंधित पोस्ट