इससे पिछले सप्ताह यह 1.459 अरब डालर बढ़कर 283.57 अरब डालर हो गया था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.761 अरब डालर बढ़कर 258.66 अरब डालर हो गया।
डालर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में उनके गैर...अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन के समक्ष मूल्यवृद्धि या मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी समाहित हैं।
बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 21.227 अरब डालर पर अपरिवर्तित बना रहा।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विशेष निकासी अधिकार 91 लाख डालर बढ़कर 4.421 अरब डालर हो गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित भंडार समीक्षाधीन सप्ताह में 7.84 करोड़ डालर घटकर 1.951 अरब डालर रह गया।