‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोध
अन्य समाचार विदेशी मुद्राभंडार 2.69 अरब डालर बढ़कर 286.26 अरब डालर
'

विदेशी मुद्राभंडार 2.69 अरब डालर बढ़कर 286.26 अरब डालर

PTI

- November,29 2013 11:13 PM IST

इससे पिछले सप्ताह यह 1.459 अरब डालर बढ़कर 283.57 अरब डालर हो गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.761 अरब डालर बढ़कर 258.66 अरब डालर हो गया।

डालर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में उनके गैर...अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन के समक्ष मूल्यवृद्धि या मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी समाहित हैं।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 21.227 अरब डालर पर अपरिवर्तित बना रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विशेष निकासी अधिकार 91 लाख डालर बढ़कर 4.421 अरब डालर हो गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित भंडार समीक्षाधीन सप्ताह में 7.84 करोड़ डालर घटकर 1.951 अरब डालर रह गया।

संबंधित पोस्ट