facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसा

Jinkushal Industries IPO: यह आईपीओ सोमवार, 29 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होगा। 30 सितंबर को अलॉटमेंट पूरा होने की उम्मीद है।

Last Updated- September 25, 2025 | 10:30 AM IST
Jinkushal Industries IPO GMP

Jinkushal Industries IPO: एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ गुरुवार (25 सितंबर) से अप्लाई करने के लिए खुल गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए सोमवार (29 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 115 to 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी ने 116.15 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ की ग्रे मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है और यह 17 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

जिनकुशल इंडस्ट्रीज ने आईपीओ खुलने से पहले 24 सितंबर 2025 को एंकर निवेशकों से 35 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी ने इन निवेशकों को 121 रुपये प्रति शेयर की दर से 28.7 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किये। इस एंकर बुक में Nomura Singapore, HDFC Bank, Vinay Growth Fund, Steptrade Revolution Fund, Santosh Industries और Swyom India Alpha Fund जैसे संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया।

बता दें यह आईपीओ में कुल 86 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसकी कुल राशि 104.54 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसकी राशि 11.61 करोड़ रुपये है। ओएफएस में प्रमोटर अनिल कुमार जैन, अभिनव जैन और संध्या जैन अपने शेयर बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्स

Jinkushal Industries IPO Grey Market Premium

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, जनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर 25 सितंबर को 142 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 121 रुपये के मुकाबले 21 रुपये या 17.5 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।

Jinkushal Industries IPO Details

यह आईपीओ सोमवार, 29 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होगा। 30 सितंबर को अलॉटमेंट पूरा होने की उम्मीद है। सफल निवेशकों को 1 अक्टूबर को अपने डिमैट अकाउंट में शेयर मिल जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को NSE और BSE पर संभावित है।

आईपीओ का प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 120 शेयर हैं। अपर प्राइस बैंड 121 रुपये पर एक लॉट की कीमत 14,520 रुपये पड़ेगी। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (1,440 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटी

Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करें या नहीं?

आनंद राठी रिसर्च ने इस आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि जनकुशल इंडस्ट्रीज गैर-ओईएम कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की प्रमुख एक्सपोर्ट है। साथ ही कंपनी की यूएई और अमेरिका में सब्सिडियरी कंपनी भी हैं।

कंपनी ने हाल ही में अपना ब्रांड HexL लॉन्च किया है। यह एक बड़ा बदलाव है। अब यह अन्य ब्रांड्स के बजाय खुद के प्रोडक्ट्स पर केंद्रित ग्राहक-आधारित मॉडल की ओर बढ़ रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो 30.1x और EV/EBITDA 22x है। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 464.4 करोड़ रुपये बनता है। उनका मानना है कि यह इश्यू पूरी तरह से वैल्यूएशन पर है।

First Published - September 25, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट