facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

Stocks to Watch today, Sept 25: Polycab से लेकर Waaree Energies और Tata Steel तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today, Sept 25: पॉलीकैब से लेकर अक्ज़ो नोबेल तक, चेक करें उन स्टॉक्स की लिस्ट जो आज फोकस में रहेंगे।

Last Updated- September 25, 2025 | 8:37 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, September 25, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (25 सितंबर) को गिरावट में खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 44 अंक गिरकर 25,044 पर कारोबार कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले बुधवार को बाजार सिमित दायरे में कारोबार करते हुए लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए।

अमेरिकी एच-1बी वीजा नियमों (H1 b Visa) को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। इसके अलावा, जीएसटी रिफॉर्म और फेस्टिव सीजन के बावजूद विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली बाजार में बढ़त की उम्मीदों पर पानी फेर रही है।

यह भी पढ़ें: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; आज चढ़ेगा बाजार?

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Polycab India: प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए 7,300 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 12 लाख शेयर बेच सकते है। इस सौदे की कुल कीमत 880 करोड़ रुपये है।

Waaree Energies: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Waaree Energy Storage Solutions Private Limited में राइट्स इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Tata Steel: कंपनी ने अपनी विदेशी इकाई T Steel Holdings Pte. Ltd में 4,054.66 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसके तहत 4,577 करोड़ शेयर ख़रीदे हैं।

Coromandel International: कंपनी ने Veolia Water Technologies and Solutions (India) के साथ एक डील की है। इसके तहत समुद्री जल को पीने लायक पानी में बदलने की क्षमता को 60 लाख लीटर प्रति दिन से बढ़ाकर 90 लीटर प्रति दिन किया जाएगा।

Akzo Nobel: Goldman Sachs, Morgan Stanley और अन्य संस्थाओं ने बुधवार को खुले बाजार से डच पेंट निर्माता Akzo Nobel India में लगभग 765 करोड़ रुपये में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

Lupin: इस फार्मा कंपनी को अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक से Bictegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide टैबलेट्स (जो HIV संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होती हैं) के जेनरिक संस्करण के लिए अस्थायी मंजूरी मिली है।

Glenmark Pharma: कंपनी की सहायक इकाई Glenmark Specialty SA ने चीन की Hengrui Pharma के साथ अपने कैंसर उपचार ड्रग Trastuzumab Rezetecan के लिए एक्सक्लूसिव लाइसेंस समझौता किया है।

Dr Reddy’s Laboratories: कंपनी और Hetero Labs साल 2027 से HIV की रोकथाम के लिए एक नई और प्रभावशाली दवा का जेनरिक संस्करण लगभग 40 डॉलर प्रति वर्ष की कीमत पर बेचेंगे।

Poly Medicure: कंपनी इटली स्थित Citieffe Group का पूर्ण अधिग्रहण कर रही है। इसकी एंटरप्राइज़ वैल्यू 324 करोड़ रुपये (यानी 31 मिलियन यूरो) है।

Capri Global Capital: कंपनी इस वित्तीय वर्ष में बॉन्ड्स और लोन के ज़रिए 6,500 करोड़ रुपये ($732.9 मिलियन) जुटाने की योजना बना रही है। यह जानकारी एक कंपनी कार्यकारी ने बुधवार को दी।

Adani Group stocks: गौतम अदाणी ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर-से-एनर्जी समूह में कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने की बात कही है, ताकि निवेशकों को आश्वस्त किया जा सके। यह कदम ऐसे समय में आया है जब मार्केट रेगुलेटर ने लगभग तीन साल पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg Research द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी और स्टॉक में हेरफेर के आरोपों को खारिज कर दिया।

Reliance Industries: Reliance Consumer Products तमिलनाडु में 1,156 करोड़ रुपये के निवेश से एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की योजना बना रही है। इस कदम के साथ कंपनी FMCG सेक्टर की अन्य बड़ी कंपनियों जैसे Godrej Consumer Products Ltd, Dabur India Ltd, और PepsiCo India Holdings की कतार में शामिल हो गई है, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में राज्य में निवेश किया है या यूनिट शुरू की हैं।

SEPC: कंपनी को Gefos Solutions से 75,19,78,000 करोड़ रुपये के चार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए निर्माण सामान की सप्लाई के लिए परचेज ऑर्डर मिला है।

Newgen Software: Newgen Software Technologies (UK) Limited, जो कि Newgen Software Technologies की मालिकाना हक वाली कंपनी है, ने TCS NV, Belgium के साथ पांच साल की मास्टर सर्विसेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील में क्लाउड होस्टिंग, सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग और इम्प्लिमेंटेशन सेवाएं शामिल हैं। यह एक पूरी तरह से कमर्शियल लेनदेन है।

First Published - September 25, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट