सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मल बैश्य ने प्रेट्र को बताया कि जांच में पता चला है कि लेख का स्रोत युगांडा में है और वेबसाइट अमेरिका के ह्यूस्टन से संचालित है ।
नेशनल रिपोर्टडाटनेट पर पांच दिन पहले पोस्ट किए गए लेख में दावा किया गया है कि वार्षिक असम बलात्कार उत्सव 43 ईसा पूर्व शुरू हुआ था और अब इसमें कुछ ही दिन बाकी हैं ।
सोशल मीडिया में व्यापक रूप से साझा किए गए इस लेख से राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं । असम के लोगों का कहना है कि इससे विश्व में असम की छवि प्रभावित हुई है और इससे प्रदेश की गलत तस्वीर पैदा होती है ।