United Breweries ने तय किया टारगेट: हर तिमाही प्रीमियम बीयर बिक्री में 30% बढ़ोतरी का अनुमानकम नहीं हो रही अनिल अंबानी की मुश्किलें! SBI के बाद BOB ने RCom के खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित कियाHindustan Unilever भारत में करेगी बड़ा निवेश, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों पर लगाएगी पैसाDassault Aviation ने DRAL में बढ़ाई हिस्सेदारी, नागपुर बनेगा फाल्कन जेट असेंबली हबSpiceJet को जून तिमाही में ₹236.6 करोड़ का घाटा, एयर इंडिया हादसे और हवाई क्षेत्र बंदी का असरSwiggy vs Zomato: कौन देगा बड़ा मुनाफा?Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत
अन्य समाचार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री
'

दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री

PTI

- October,30 2013 1:53 PM IST

यह बात कांग्रेस सूत्रों ने कही ।

लल थनहवाला 1984 से अब तक पांच बार सेरछिप विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। वह यहां से केवल एक बार 1998 में चुनाव हारे हैं।

इससे पहले वह चंपफई सीट से 1978 और 1979 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन 1987 से इस सीट पर मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ के प्रमुख जोरमथांगा का कब्जा है।

एमएनएफ सूत्रों ने बताया कि आगामी चुनाव में सेरछिप से एमएनएफ लल थनहवला के खिलाफ एक वकील सी लालरामजुएवा को मैदान में उतार सकती है।

वर्ष 2008 में लल थनहवला ने जोराम नेशनलिस्ट पार्टी :जेडएनपी: और एमपीसी के संयुक्त उम्मीदवार लारामजुएवा को 952 मतों से पराजित किया था । एमएनएफ के प्रत्याशी रा लालहुएना तीसरे स्थान पर रहे थे।

एमएनएफ के सूत्रों ने दावा किया कि एमएनएफ और एमएनपी के इस बार मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना के कारण लल थनहवला के पराजित होने की अच्छी संभावना है।

संबंधित पोस्ट