facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

Dassault Aviation ने DRAL में बढ़ाई हिस्सेदारी, नागपुर बनेगा फाल्कन जेट असेंबली हब

Dassault Aviation ने डीआरएएल में हिस्सेदारी 51% कर ली, नागपुर मिहान प्लांट से फाल्कन जेट असेंबली लाइन शुरू कर भारत में एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ा निवेश बढ़ाया

Last Updated- September 05, 2025 | 10:04 PM IST
Dassault
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फ्रांस की एरोस्पेस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी दसॉ एविएशन ने दसॉ रिलायंस एरोस्पेस लिमिटेड (डीआरएएल) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए समझौता किया है। यह रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (आरएल) के साथ उसका संयुक्त उद्यम है, जो बीएसई पर सूचीबद्ध रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी है।

इस समझौते के तहत आरएएल फ्रांस की दसॉ एविएशन को लगभग 175.96 करोड़ रुपये में 2 प्रतिशत इक्विटी का हस्तांतरण करेगी। यह 

रा​शि स्वतंत्र मूल्यांकन पर आधारित है और मूल्यांकन में नियंत्रण प्रीमियम भी शामिल है। इस सौदे के बाद आरएएल की हिस्सेदारी घटकर 49 प्रतिशत रह जाएगी और डीआरएएल रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहयोगी कंपनी से दसॉ एविएशन की सहायक कंपनी बन जाएगी। आर-इन्फ्रा ने बताया कि इस बदलाव से भारत और विदेशों में ग्राहकों के लिए गारंटी, वारंटी और दीर्घकालिक सेवा प्रतिबद्धता सुनिश्चित होगी। 

दसॉ एविएशन का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक और नकद भंडार 80,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह राफेल लड़ाकू विमान तथा फाल्कन बिजनेस जेट की विनिर्माता और इंटीग्रेटर है। कंपनी ने हाल में डीआरएएल को फाल्कन विमानों के लिए अपना वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) नामित किया है। उसने नागपुर के मिहान में डीआरएएल की इकाई में फ्रांस के बाहर फाल्कन जेट के लिए अपनी पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) शुरू करने की योजना का भी ऐलान किया। 

फाल्कन श्रृंखला दुनिया भर में सबसे सफल बिजनेस एक्जीक्यूटिव जेट में से एक है और दसॉ एविएशन के पास 30 जून, 2025 तक 75 विमानों का ऑर्डर है। आरएएल ने साल 2017 में दसॉ डीआरएएल के साथ साझेदारी की थी। बाद में उसी वर्ष मिहान में एक विनिर्माण इकाई की स्थापना के साथ परिचालन शुरू हुआ। साल 2019 में अपना पहला फाल्कन 2000 फ्रंट सेक्शन डिलिवर करने के बाद से डीआरएएल फाल्कन 2000 के लिए 100 से अधिक प्रमुख उप-खंडों की एसेंबलिंग कर चुकी है।

जून 2025 में दसॉ एविएशन ने वैश्विक बाजारों के लिए भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एक्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए आरएएल के साथ साझेदारी की थी। उसी महीने रिलायंस डिफेंस ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अगली पीढ़ी के टर्मिनली गाइडेड म्यूनिशन (टीजीएम) का उत्पादन करने के लिए जर्मनी की डाइहल डिफेंस के साथ गठजोड़ किया था।

First Published - September 5, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट