₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा
अन्य समाचार भारतीय मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान से नुकसान काफी कम हुआ: एनडीएमए
'

भारतीय मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान से नुकसान काफी कम हुआ: एनडीएमए

PTI

- October,15 2013 9:53 PM IST

एनडीएमए उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, भारतीय मौसम विभाग ने ही फैलिन की स्थिति का काफी अहम और सटीक पूर्वानुमान लगाया । इसकी सूचना के आधार पर सभी इंतजाम किए गए जिससे नुकसान को कम करने में मदद मिली ।

कम नुकसान का श्रेय लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मची होड़ के बाबत रेड्डी ने कहा, खबरों में जैसा बताया गया है, ऐसे दावे कोई नहीं कर रहा । पर यह एक तथ्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने संकट के दौरान मिलकर काफी बेहतर काम किया ।

रेड्डी ने कहा कि यूं तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस वक्त विदेश दौरे पर थे जब चक्रवात तेजी से ओडि़शा तट की तरफ बढ़ रहा था पर उन्हें लगातार हालात से अवगत कराया जा रहा था ।

उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी स्थिति को लेकर काफी चिंतित थीं जबकि गृह एवं रक्षा मंत्रालय ने आपदा के असर को कम करने के लिए वक्त रहते जरूरी कदम उठाए ।

संबंधित पोस्ट