कंपनियां

Mphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ा

एमफैसिस का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 10.8% बढ़कर 469 करोड़ रुपये पहुंचा, एआई निवेश से कंपनी की रणनीति और अनुबंध मजबूत हुए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 01, 2025 | 8:58 AM IST

आईटी कंपनी एमफैसिस ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 469 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी का परिचालन राजस्व 10.3 प्रतिशत बढ़कर 3,902 करोड़ रुपये हो गया।

एमफैसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नितिन राकेश ने कहा, ‘एआई में हमारे शुरुआती निवेश से बदलाव चाहने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपनी रणनीतिक स्थिति मजबूत की है।

एक और मजबूत तिमाही रही जिसमें 52.8 करोड़ डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) का सौदा मिला। यह हमारे एआई फर्स्ट दृष्टिकोण का प्रमाण है जो विविध उद्योगों में व्यावसायिक परिणाम दे रहा है।’

First Published : November 1, 2025 | 8:58 AM IST