Representative Image
LPG-ATF Prices From Nov 1: देशभर में 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को कुछ राहत मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेटों में 4.5 से 6.5 रुपये तक की कटौती की है।
दिल्ली में अब सिलेंडर की नई कीमत ₹1,590.50 है, जो पहले के ₹1,595.50 से ₹5 कम है। इससे पहले, सितंबर में इसी सिलेंडर की कीमत में ₹15.50 की बढ़ोतरी की गई थी।
मुख्य मेट्रो शहरों में नई कीमतें इस प्रकार हैं:
कोलकाता: ₹1,694 (₹6.50 की कमी)
मुंबई: ₹1,542 (₹5 की कमी)
चेन्नई: ₹1,750 (₹4.50 की कमी)
राज्य-निर्वाचित तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के अनुसार, यह बदलाव व्यापारिक सिलेंडर की कीमतों में मामूली राहत देने के लिए किया गया है।
हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में घरेलू सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं:
दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये
विशेषज्ञों का कहना है कि कमर्शियल LPG की कीमतें वैश्विक बाजार के रेट और टैक्स स्ट्रक्चर के आधार पर तय होती हैं। अक्टूबर में बढ़ोतरी के बाद नवंबर में यह मामूली कटौती व्यापारियों को कुछ राहत देने के लिए की गई है।
साथ ही, 1 नवंबर से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में ATF का रेट अब 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पिछले महीने की तुलना में 777 रुपये प्रति किलोलीटर अधिक है। यह लगातार दूसरी महीनावार बढ़ोतरी है, अक्टूबर में ATF की कीमतों में 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3%) की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले सितंबर में कीमतों में 1.4% की कटौती (1,308.41 रुपये प्रति किलोलीटर) की गई थी।