हल्दी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 5,600..10,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
जीरा सामान्य और जीरा बेहतरीन क्वालिटी की कीमत भी 100..100 रपये की तेजी के साथ क्रमश: 13,000..13,300 रपये और 16,800..17,000 रपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बढ़ते निर्यात मांग के बीच खुदरा विक्रेताओं और स्टाकिस्टों के लिवाली समर्थन ने मुख्यत: थोक किराना बाजार में हल्दी और जीरा की कीमतों में तेजी आई।
आज बंद भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे:
अजवाइन 11,200..17,700, कालीमिर्च :प्रति किग्रा: 440..560, सुपारी :किग्रा: 180..200, इलायची भूरी झुंडीवाली :किग्रा: 850..900 और इलायची भूरी कांचीकट :किग्रा: 900..1,050 ।
इलायची छोटी :किग्रा: चित्तीदार 650..750, इलायची :कलर रोबिन: 590..690, इलायची बोल्ड 640..690, इलायची एक्स्ट्रा बोल्ड 790..890 और लौंग :किग्रा: 780..860 ।