60 गुना बढ़े BFSI मार्केट में बैंकों की पकड़ क्यों ढीली पड़ी? मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जवाब1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिवबैजू रवींद्रन अदालत में पेश करेंगे ग्लास ट्रस्ट के खिलाफ अहम साक्ष्यकर्नाटक में CM की कुर्सी पर सियासी खेल तेज, राहुल गांधी करेंगे बैठकराम मंदिर के बाद अयोध्या की रफ्तार, सालाना 50 करोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीदStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी सीमित रेंज में, SMID शेयरों में दबाव, VIX में 7% की गिरावट900 नए बेड जोड़ने की योजना! रेनबो हॉस्पिटल का भारत में अब तक का सबसे बड़े विस्तार का प्लानक्यों नाराज हैं स्टेनलेस स्टील निर्माता? सरकार और उद्योग आमने-सामनेTata Realty ने DBS बैंक से लिया 1,280 करोड़ रुपये का लोन₹437 करोड़ का बड़ा निवेश! लीला पैलेस ने पकड़ी दुबई के लक्जरी बाजार की राह
अन्य समाचार भारतीय मूल की नर्स साल्दाना को किए गए थे कई फर्जी फोन : रिपोर्ट
'

भारतीय मूल की नर्स साल्दाना को किए गए थे कई फर्जी फोन : रिपोर्ट

PTI

- September,01 2013 7:23 PM IST

लंदन, 1 सितंबर :भाषा: पिछले वर्ष दिसंबर में लंदन के एक अस्पताल में आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा साल्दाना को ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो स्टेशन से कई बार फर्जी फोन आए थे ।

संडे टाइम्स ने अपनी खोजी खबर में यह जानकारी दी है ।

ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल के डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन द्वारा लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में किए गए फोन के संबंध में तो सभी जानते हैं लेकिन नए रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि 2डे एफएम शो की ओर से अस्पताल में कई फर्जी फोन किए गए थे ।

रेडियो चैनल से जिस दौरान फोन किया गया था उस वक्त केट मिडलेटन अपनी गर्भावस्था की समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थीं ।

अखबार ने दावा किया है कि रेडियो स्टेशन के मालिक साउदर्न क्रॉस ऑस्टेरियो साल्दाना के मौत के मामले में एक जांच रिपोर्ट पेश करेंगे । यह रिपोर्ट 12 या 13 सितंबर को आना है । इसमें स्पष्ट सबूत हैं कि कथित फर्जी फोन के बाद भी एक घंटे के भीतर अस्पताल में चार और फोन किए गए थे ।

अखबार को पता चला है, अस्पताल लगातार यह मान रहा है कि फर्जी फोन के बाद और कोई फोन नहीं आया था लेकिन उसने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि 46 वर्षीय वरिष्ठ नर्स ने अन्य फोन रिसीव किए होंगे और उनका खुलासा नहीं किया होगा ।

संबंधित पोस्ट