मॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA: 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़ेअर्थव्यवस्था 7% की रफ्तार से बढ़ सकती है, आगे के सुधारों से वृद्धि दर में और तेजी संभव: CEA वी अनंत नागेश्वरन
अन्य समाचार भारतीय मूल की नर्स साल्दाना को किए गए थे कई फर्जी फोन : रिपोर्ट
'

भारतीय मूल की नर्स साल्दाना को किए गए थे कई फर्जी फोन : रिपोर्ट

PTI

- September,01 2013 7:23 PM IST

लंदन, 1 सितंबर :भाषा: पिछले वर्ष दिसंबर में लंदन के एक अस्पताल में आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा साल्दाना को ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो स्टेशन से कई बार फर्जी फोन आए थे ।

संडे टाइम्स ने अपनी खोजी खबर में यह जानकारी दी है ।

ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल के डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन द्वारा लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में किए गए फोन के संबंध में तो सभी जानते हैं लेकिन नए रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि 2डे एफएम शो की ओर से अस्पताल में कई फर्जी फोन किए गए थे ।

रेडियो चैनल से जिस दौरान फोन किया गया था उस वक्त केट मिडलेटन अपनी गर्भावस्था की समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थीं ।

अखबार ने दावा किया है कि रेडियो स्टेशन के मालिक साउदर्न क्रॉस ऑस्टेरियो साल्दाना के मौत के मामले में एक जांच रिपोर्ट पेश करेंगे । यह रिपोर्ट 12 या 13 सितंबर को आना है । इसमें स्पष्ट सबूत हैं कि कथित फर्जी फोन के बाद भी एक घंटे के भीतर अस्पताल में चार और फोन किए गए थे ।

अखबार को पता चला है, अस्पताल लगातार यह मान रहा है कि फर्जी फोन के बाद और कोई फोन नहीं आया था लेकिन उसने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि 46 वर्षीय वरिष्ठ नर्स ने अन्य फोन रिसीव किए होंगे और उनका खुलासा नहीं किया होगा ।

संबंधित पोस्ट