उन्होंने कहा, ....मेरे हिसाब से मौजूदा औषधि परियोजनाओं में एफडीआई के संदर्भ में वाणिज्य मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री एवं अन्य के बीच आज या कल बातचीत हो सकती है।
नीति को मंजूरी मिलने के बाद विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड :एफआईपीबी: इसे आगे बढ़ाएगा।
एफआईपीबी मौजूदा औषधि परियोजनाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: नीति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।