घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत
अन्य समाचार रिकार्ड चूकने के बावजूद अपने प्रदर्शन से खुश हैं धवन
'

रिकार्ड चूकने के बावजूद अपने प्रदर्शन से खुश हैं धवन

PTI

- August,14 2013 2:24 PM IST

धवन ने बीसीसीआई टीवी से कहा , मुझे रिकार्ड का पता था और ये रन बनाकर अच्छा लगा।

धवन की 150 गेंद में 248 रन की पारी की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 39 रन से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया ए से होगा ।

धवन ने कहा , मैं जब 44वें ओवर में आउट हुआ तब मुझे लगा कि यदि मैं आखिर तक बल्लेबाजी करता तो तिहरा शतक बना सकता था । इसके बावजूद मैं अपनी पारी से खुश हूं ।

उसने कहा , मेरे दिमाग में यह बात आई थी कि मैने दोहरा शतक जमाकर सचिन पाजी और वीरू पाजी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है ।

पचास ओवरों के मैच में तेंदुलकर और सहवाग के बाद दोहरा शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए । धवन के 248 रन ए लिस्ट मैचों में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है । उनसे अधिक रन सिर्फ इंग्लैंड के एलेस्टेयर ब्राउन : 268 : ने बनाये हैं ।

धवन ने कहा कि कल की पारी खास थी । उसने कहा , मुझे इसमें ज्यादा मजा इसलिये भी आया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराया । वह काफी मजबूत टीम है और अच्छा क्रिकेट खेलती है ।

संबंधित पोस्ट