लोकसभा में विपक्ष की नेता एवं विदिशा से सांसद सुषमा स्वराज को यात्रा को रवाना करना था लेकिन दिल्ली से रवाना होने के बाद उनके विमान में खराबी आ जाने से विमान को जयपुर में उतारना पडा था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले चुनाव सडक बिजली पानी जैसे मुद्दों पर आधारित थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इन समस्याओं काफी हद तक सुलझा लिया है।
चौहान ने कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान कांगे्रस सरकार के दौरान असफलताओं और उनके भ्रष्टाचार पर केन्दि्रत कर राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत करायेंगे।
मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा रथ पर सवार थे। यह रथ यात्रा के लिये विशेष तौर पर बनाया गया है। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 229 विधान सभा क्षेत्रों में जायेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं मंत्री उपस्थित थे।