राजस्व विभाग ने थोक सक्रिय औषधि सेफाड्राक्सिल मोनोहाइड्रेट के सस्ते आयात को हतोत्साहित करने हेतु पांच साल के लिए यह शुल्क लगाया है। इसका आयात मुख्य रूप से यूरोपीय संघ से होता है।
डंपिंग रोधी व संबंधित शुल्क महानिदेशालय :डीजीएडी: की सिफारिशांे पर यह शुल्क लगाया गया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड :सीबीईसी: की अधिसूचना के अनुसार यह शुल्क पांच साल की अवधि के लिए लगाया जा रहा है। विभिन्न कारकांे को ध्यान मंे रखकर डंपिंग रोधी शुल्क की दर 7.88 से 9.03 डालर प्रति किलोग्राम होगी।
सेफाड्राक्सिल मोनोहाइड्रेट का इस्तेमाल विभिन्न दवाओं के विनिर्माण में होता है।