facebookmetapixel
राम मंदिर के ध्वजारोहण के लिए तैयारियां पूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजाRailway PSU Stock: मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर दौड़ेगा शेयर! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, ₹271 अगला टारगेटसिर्फ 3-4 हफ्तों में 15% तक मुनाफा? एक्सिस सिक्योरिटीज के हाई-कॉन्फिडेंस स्टॉक आउट!Groww ही नहीं, इस साल इन 3 IPOs ने भी किया पैसा डबल – आपने नोटिस किया क्याभारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाकमजोर रुपया बना आईटी और फार्मा सेक्टर का ‘गेम चेंजर’, एक्सपर्ट्स बोले – हो सकता है बड़ा मुनाफाफिल्म निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन ने मुंबई में खरीदीं 5 प्रॉपर्टी, ₹19.68 करोड़ में हुई डीलJhunjhunwala पोर्टफोलियो का ये स्टॉक धमाल मचाने को तैयार! नोमुरा ने शुरू की कवरेज, 28% अपसाइड का अनुमानरिश्तों में पिघली बर्फ! गोयल ने कहा- भारत-कनाडा FTA बातचीत फिर शुरू करने पर सहमत, व्यापार दोगुना करने का लक्ष्यSudeep Pharma IPO: दूसरे दिन भी जबरदस्त मांग, ग्रे मार्केट से मिल रहे तगड़े रुझान; सब्सक्राइब करना चाहिए ?

Groww ही नहीं, इस साल इन 3 IPOs ने भी किया पैसा डबल – आपने नोटिस किया क्या

Groww के शानदार डेब्यू के बीच, 2025 में तीन और IPO ऐसे रहे जिन्होंने चुपचाप निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया और ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चला।

Last Updated- November 24, 2025 | 3:53 PM IST
Excelsoft Technologies IPO Allotment

ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की मालिक कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजार में बेहद दमदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹100 था और यह लगभग 12 फीसदी ऊंचे प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के एक हफ्ते के भीतर ही कीमत बढ़कर ₹193.80 तक पहुंच गई, जिससे शुरुआती निवेशकों की पूंजी लगभग दोगुनी हो गई। हालांकि इसके बाद शेयर में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद भी, बाजार विश्लेषक मानते हैं कि Groww आगे चलकर अच्छा करेगी। उनका कहना है कि कंपनी मजबूत है और भारत में लोग अब ज्यादा निवेश कर रहे हैं, इसलिए Groww को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल सकता है

IPO में इतनी जबरदस्त दिलचस्पी क्यों दिखी?

Groww का IPO लोगों को बहुत पसंद आया और इसे 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एक्टिव यूजर्स के आधार पर Groww आज भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेज बढ़ने वाला निवेश प्लेटफॉर्म माना जाता है। FY23 से Q1FY26 तक इसके एक्टिव यूजर्स में हर साल करीब 52.7% की तेज़ बढ़त हुई है।

Also Read: Sudeep Pharma IPO: दूसरे दिन भी जबरदस्त मांग, ग्रे मार्केट से मिल रहे तगड़े रुझान; सब्सक्राइब करना चाहिए ?

Groww ने धीरे-धीरे अपने प्लेटफॉर्म में कई सेवाएं जोड़ दी हैं – जैसे शेयर खरीदना, डेरिवेटिव्स, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, मार्जिन ट्रेडिंग और पर्सनल लोन। इससे कंपनी और मजबूत हो गई है। जानकारों का कहना है कि SEBI की कुछ नई नीतियों से थोड़ी मुश्किलें जरूर आई हैं, लेकिन इसके बावजूद लंबे समय में Groww को फायदा ही होगा, क्योंकि भारत में पहले से ज्यादा लोग अब खुद निवेश करने लगे हैं।

Ather Energy के शेयर ने अचानक तेजी कैसे पकड़ी?

Ather Energy भी इस साल के सबसे सफल IPO में से एक साबित हुई है। शुरुआत में यह शेयर सिर्फ 2 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था और कुछ समय बाद यह अपने इश्यू प्राइस ₹321 से नीचे भी चला गया था। लेकिन बाद में शेयर में बहुत तेज बढ़त आई और इसकी कीमत बढ़कर ₹695.90 तक पहुंच गई। Emkay Global ब्रोकरेज का कहना है कि Ather ने Q2FY26 में बहुत ही अच्छा काम किया है।

कंपनी की कमाई पिछले साल की तुलना में 54% बढ़ी है। LFP बैटरी इस्तेमाल करने से कंपनी के मुनाफे में भी सुधार हुआ है। त्योहारों के समय ज्यादा बिकवाली, तेजी से बढ़ता नेटवर्क और आने वाला सस्ता EV मॉडल। ये सब बातें Ather को और मज़बूत बनाती हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि Ather, Ola Electric के मुकाबले बेहतर क्वालिटी, अच्छा मैनेजमेंट और सही काम करने के तरीके के कारण निवेशकों की पसंद बनी हुई है।

क्या Mamata Machinery का उत्साह अभी भी बरकरार है?

Mamata Machinery ने दिसंबर 2024 में लिस्टिंग के समय ही जोरदार शुरुआत की थी। कंपनी ने ₹243 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹600 पर लिस्ट होकर 147 फीसदी का मजबूत प्रीमियम दिया। शुरुआती उछाल में शेयर ₹630 तक गया, लेकिन बाद में करेक्शन के चलते इसकी कीमत 21 नवंबर 2025 को ₹420 पर आ गई। इसके बावजूद शेयर अब भी अपने इश्यू प्राइस से काफी ऊपर है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी के प्रमोटर अच्छे हैं, IPO की कीमत सही रखी गई थी और जिस उद्योग में कंपनी काम करती है, वहां माहौल भी अच्छा है। इसी वजह से निवेशकों की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है।

Stallion India Fluorochemicals में निवेशकों की दिलचस्पी क्यों बनी हुई है?

Stallion India Fluorochemicals ने जनवरी 2025 में ₹90 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹120 पर लिस्ट होकर मजबूत शुरुआत की थी। इसके बाद शेयर धीरे-धीरे बढ़ता गया और 21 नवंबर 2025 को इसकी कीमत बढ़कर ₹197.10 तक पहुंच गई। जानकारों का कहना है कि कंपनी एक ऐसी गैस बनाती है जो फ्रिज और AC जैसी चीजों में इस्तेमाल होती है।

यह काम बहुत खास होता है और इस क्षेत्र में बहुत कम कंपनियां काम करती हैं, इसलिए मुकाबला भी कम है। इस काम में आने के लिए भारी खर्च और खास तकनीक चाहिए, इसलिए नए लोग आसानी से इस क्षेत्र में नहीं आ पाते। कम प्रतियोगिता, खास तकनीक और लगातार बनी रहने वाली मांग ने कंपनी को मजबूत बनाया है। इसी वजह से लिस्टिंग के बाद इसका शेयर लगभग दोगुना हो गया है।

First Published - November 24, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट