facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Yusuf Dikec: वायरल तुर्की ओलंपिक खिलाड़ी युसुफ डिकेक कौन हैं, कैसे शुरू की निशानेबाजी?

यूसुफ डिकेक इंटरनेट पर इसलिए वायरल हो गए क्योंकि मंगलवार के मुकाबले में वह अलग अंदाज में उतरे।

Last Updated- August 02, 2024 | 6:55 PM IST
Yusuf Dikec

तुर्की के पिस्टल शूटर यूसुफ डिकेक दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मंगलवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में उनकी शानदार जीत के बाद, वे सोशल मीडिया पर छा गए हैं। 51 साल के इस ओलंपियन ने अपने बारे में बने तुर्की भाषा के मीम्स का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने दुनिया भर में अपने जश्न को एनर्जी देने वाला बताया है।

यूसुफ डिकेक इंटरनेट पर इसलिए वायरल हो गए क्योंकि मंगलवार के मुकाबले में वह अलग अंदाज में उतरे। जबकि अन्य खिलाड़ी विशेष कपड़े और चश्मे पहनकर आए थे, दिकेच एक साधारण टी-शर्ट में पहुंचे। उन्होंने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में बिना किसी सुरक्षात्मक गियर या खास लेंस के हिस्सा लिया। उनका यह अंदाज दुनिया भर में लोगों को बहुत पसंद आया और वे तेजी से मशहूर हो गए।

यूसुफ डिकेक और उनकी साथी सेव्वल इलायदा तरहान ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। दिकेच ने मंगलवार को कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगली बार लॉस एंजिलिस में स्वर्ण पदक मिलेगा।” वे 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की बात कर रहे थे।

दिकेच का जन्म 1973 में हुआ था। वे 2008 से हर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेते रहे हैं। इस बार पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में भी भाग लिया, जिसमें वे 13वें स्थान पर रहे।

तुर्की के निशानेबाज़ युसुफ दीकेक की दिलचस्प ज़िंदगी

ओलंपिक वेबसाइट के मुताबिक, दिकेच को डांस बहुत पसंद है। लेकिन शूटिंग की दुनिया में वे तब आए जब वो तुर्की की सेना, जिसे ‘जेंडरमेरी जनरल कमांड’ कहते हैं, में एक अफसर बन गए। उन्होंने साल 2001 से शूटिंग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया।

जेंडरमेरी जनरल कमांड तुर्की के गृह मंत्रालय की एक सशस्त्र एजेंसी है जो देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखती है। नाटो के एक संगठन, नाटो सेंटर्स ऑफ़ एक्सीलेंस के मुताबिक, इस एजेंसी की शुरुआत साल 1839 में हुई थी।

मज़ेदार बात ये है कि डिकेक, जिन्हें मंगलवार को निशाना लगाते वक्त जेब में हाथ रखे देखा गया था, का मानना है कि “सफलता जेब में हाथ डाले नहीं मिलती”। ये बात उनकी ओलंपिक वेबसाइट की बायो में लिखी है। डिकेक चार बार ओलंपिक खेल चुके हैं और इसके अलावा सात बार यूरोपीय चैंपियन भी बन चुके हैं।

First Published - August 2, 2024 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट