facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Virat Kohli ने किराये पर दिए अपने 12 ऑफिस, साल में मिलेगा इतने करोड़ का किराया

यह डील Virat Kohli के लिए रजिस्टर्ड जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) होल्डर विकास कोहली (Virat Kohli के भाई) के माध्यम से हुआ।

Last Updated- March 08, 2024 | 11:43 AM IST
Virat Kohli investment in IPO
File Photo: Cricketer Virat Kohli

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुग्राम में अपना करीब 18,430 स्क्वायर फीट का ऑफिस कथित तौर पर कॉर्पोरेट फर्म मायंड इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस (Mynd Integrated Solutions) को किराये पर दिया है।

कोहली को साल में मिलेगा 1.27 करोड़ का किराया

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुग्राम के सेक्टर 68 में स्थित Reach Comercia कॉर्पोरेट टॉवर में 18,430 वर्ग फुट के संयुक्त निर्मित क्षेत्र के साथ कुल 12 ऑफिस स्पेस लीज पर लिए हैं। यह डील लगभग 8.85 लाख रुपये प्रति महीने के मंथली रेंटल पर तय हुआ। इसका मतलब है कि Mynd Integrated Solutions कोहली को सालभर में 1.27 करोड़ रुपये देगी।

लेनदेन में 50,010 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 3.83 लाख रुपये का स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया गया। इस लीज की अवधि 9 साल है।

बता दें कि Mynd Integrated Solutions Pvt Ltd, दिल्ली स्थित एक फर्म है।

विशेष रूप से, यह डील Virat Kohli के लिए रजिस्टर्ड जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) होल्डर विकास कोहली (Virat Kohli के भाई) के माध्यम से हुआ। ट्रांजैक्शन के लिए स्टाम्प-ड्यूटी का रजिस्ट्रेशन 22 जून 2023 को हुआ था। हालांकि, इससे जुड़े दस्तावेज मार्च 2024 में उपलब्ध हुए हैं।

बता दें कि इस खबर को लेकर अभी विराट कोहली और माइंड इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, डील के लिए प्रति वर्ग फुट शुरुआती मासिक किराया 48 रुपये है, जिसमें 57.19 लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा की गई है।

इसके अतिरिक्त, ऑफिस स्पेस के साथ 37 पार्किंग स्लॉट भी हैं।

हर साल बढ़ेगा किराया

रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि लीज 28 मार्च 2023 से शुरू हुई, जबकि डील का किराया 1 जुलाई, 2023 से शुरू हुआ। इसके अलावा, डील की शर्तों के अनुसार, हर साल किराये में 5% की बढ़ोतरी होगी।

First Published - March 8, 2024 | 11:43 AM IST

संबंधित पोस्ट