facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

Vinesh Phogat disqualified: गोल्ड और सिल्वर तो छोड़िए…नहीं मिलेगा कोई भी मेडल, जानें क्या कहते हैं नियम

विनेश फोगाट ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।

Last Updated- August 07, 2024 | 1:22 PM IST
Vinesh to miss Asian Games due to knee injury, paves way for finalist Panghal

Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।

आईओए (IOA) ने कहा ,‘‘ हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया ।’’

क्या कहते हैं नियम?

बता दें कि कुश्ती के नियमों के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के लिए हर सुबह मैच से जुडी कैटेगरी के तहत खिलाड़ी का वजन नापा (वेट-इन) जाता है। यह वज़न-इन और मेडिकल कण्ट्रोल 30 मिनट तक चलता है।

किसी भी पहलवान को तब तक आगे नहीं जाने दिया जाता जब तक उनका मेडिकल एग्जामिनेशन न हो जाए। पहलवानों को अपने लाइसेंस और मान्यता के साथ मेडिकल एग्जामिनेशन और वेट-इन में हाजिर होना होता है।

वजन नापने की पूरी प्रक्रिया के दौरान पहलवान बारी-बारी से कितनी भी पार अपना वजन नाप सकते हैं। यदि कोई एथलीट वेट-इन (पहले या दूसरे वेट-इन) में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। इसका मतलब है की उस खिलाड़ी को कोई मेडल नहीं मिलेगा।

First Published - August 7, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट