Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।
आईओए (IOA) ने कहा ,‘‘ हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया ।’’
क्या कहते हैं नियम?
बता दें कि कुश्ती के नियमों के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के लिए हर सुबह मैच से जुडी कैटेगरी के तहत खिलाड़ी का वजन नापा (वेट-इन) जाता है। यह वज़न-इन और मेडिकल कण्ट्रोल 30 मिनट तक चलता है।
किसी भी पहलवान को तब तक आगे नहीं जाने दिया जाता जब तक उनका मेडिकल एग्जामिनेशन न हो जाए। पहलवानों को अपने लाइसेंस और मान्यता के साथ मेडिकल एग्जामिनेशन और वेट-इन में हाजिर होना होता है।
वजन नापने की पूरी प्रक्रिया के दौरान पहलवान बारी-बारी से कितनी भी पार अपना वजन नाप सकते हैं। यदि कोई एथलीट वेट-इन (पहले या दूसरे वेट-इन) में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। इसका मतलब है की उस खिलाड़ी को कोई मेडल नहीं मिलेगा।