जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में सुस्ती टाटा मोटर्स के लिए एक प्रमुख चिंता रही है। लेकिन वैश्विक ब्रोकरेज सीएलएसए का मानना है कि आगे चलकर चिप की आपूर्ति में सुधार होने से जेएलआर की मात्रात्मक बिक्री में काफी सुधार होगा जिससे टाटा मोटर्स के शेयर को बल मिलेगा। कंपनी का शेयर आज करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 420.70 रुपये पर बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान जेएलआर की खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले करीब 36 फीसदी गिरावट के साथ 79,008 वाहन रही। चौथी तिमाही के दौरान जगुआर की बिक्री एक साल पहले की
समान अवधि के मुकाबले 38 फीसदी घटकर 14,574 वाहन रह गई। लैंड रोवर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 64,434 वाहन रह गई।
जेएलआर की कुल खुदरा बिक्री 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 3,76,381 वाहन रही जो वित्त वर्ष 2021 के मुकाबले 14 फीसदी कम रही। जहां तक अप्रैल महीने का सवाल है तो सीएलएसए का मानना है कि कुल खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 33 फीसदी की गिरावट आई।
सीएलएसए ने 24 मई को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा, ‘हमारे अनुमानों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा मात्रात्मक बिक्री के मोर्चे पर बीएमडब्ल्यू/मर्सिडीज (प्रत्येक ने सालाना आधार पर 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की) ने जेएलआर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि ऑडी की बिक्री में कहींं अधिक गिरावट (सालाना आधार पर 42 फीसदी) दर्ज की गई।’ अप्रैल 2022 के दौरान चीन में जेएलआर की मात्रात्मक बिक्री में सालाना आधार पर 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि ऑडी की बिक्री में 63 फीसदी, मर्सिडीज की बिक्री में 42 फीसदी, बीएमडब्ल्यू की बिक्री में 49 फीसदी और टेस्ला की बिक्री में 86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सीएलएसए ने कहा, ‘हालांकि चीन में मात्रात्मक बिक्री को कोविड संबंधी प्रतिबंधों से झटका लगा। यूरोपीय संघ और अमेरिका में जेएलआर की मात्रात्मक बिक्री में सालाना आधार पर भारी गिरावट दर्ज की गई और प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उसका कमजोर प्रदर्शन बरकरार रहा।’ हालांकि सीएलएसए को अक स्थिति में बदलाव दिख रहा है। उसका कहना है कि जेएलआर के लिए स्थिति में अब सुधार हो रहा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि चिप की आपूर्ति में अब सुधार होने लगा है। इससे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की मात्रात्मक बिक्री में जबरदस्त तेजी दिख सकती है जिसे अटके पड़ ऑडरों से रफ्तार मिलेगी। वित्त वर्ष 2023 में जेएलआर की मात्रात्मक बिक्री (चीन के संयुक्त उद्यम सहित) बढ़कर 3,69,000 वाहन तक पहुंच जाएगी और वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 4,34,000 वाहनों का होगा। हालांकि उसने चेताया है कि यदि चिप की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो इन आंकड़ों को हासिल करना मुश्किल होगा। जेएलआर अपनी प्रतिस्पर्धियों के विपरीत आपूर्ति संबंधी समस्या से फिलहाल निपट नहीं पाई है।
निकट भविष्य में जिंस कीमतों में तेजी की रफ्तार थमने के आसार है। सीएलएसए का मानना है कि इस्पात कीमतों में नरमी के साथ ही जिंस कीमतों में तेजी की रफ्तार थमेगी। इससे वित्त वर्ष 2024 में जेएलआर को मौजूदा कमोडिटी हेज का फायदा मिलेगा। उसने कहा है, ‘हमारा मानना है कि ओईएम को इसका फायदा मिलेगा और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 168,000 वाहनों के लिए दमदार ऑर्डर बुक एवं कम प्रोत्साहन से जेएलआर को मजबूती मिलेगी।’