वाहन बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में तगड़ी प्रतिस्पर्धा वाले स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बाजार में अग्रणी स्थिति हासिल करने में सफल रही। उद्योग सूत्रों के आंकड़ों से इसका खुलासा होता है। महीने के दौरान अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी पंज पर सवार टाटा मोटर्स ने 23,381 वाहनों की बिक्री की जबकि इस दौरान बाजार की अग्रणी कंपनियों की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही। महीने के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 20,022 वाहनों की बिक्री की जबकि हुंडई मोटर्स इंडिया ने 18,538 और किया मोटर्स इंडिया ने 15,931 वाहनों की बिक्री की।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान बिकने वाले हरेक दो यात्री वाहनों में से लगभग एक यूटिलिटी वाहन था। यूटिलिटी वाहनों में एसयूवी और बहुउद्देशीय वाहन शामिल हैं। यह वाहनों के बॉडी टाइप के बारे में लोगों की पसंद को रेखांकित करता है।
जेएटीओ डायनामिक्स के अध्यक्ष रवि भाटिया ने कहा, ‘भारत में यात्री वाहन बाजार तेजी से परिभाषित हो रहा है तो बॉडी टाइप एवं मूल्य पर आधारित है। साथ ही नई उप-श्रेणियां भी तेजी से उभर रही हैं।’ कई क्रॉसओवर वाहनों को एसयूवी के तौर पर परिभाषित किया जा रहा है जो बॉडी टाइप, ग्राउंड क्लीयरेेंस और सीटों के उच्च मानदंडों को पूरा करते हैं लेकिन प्रदर्शन के मोर्चे पर कमजोर हैं। पंच की जबरदस्त बिक्री इस रुझान के अनुरूप है कि आकर्षक मूल्य के कारण ग्राहकों का झुकाव इस ओर हुआ है। पंच को 5.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में उतारा गया है जो एएलएफए आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे अल्ट्रोज भी कहा जाता है। बाजार में यह इग्निस और केयूवी100 जैसे हाई-राइडिंग हैचबैक से प्रतिस्पर्धा करता है। इसके अलावा यह निसान मैग्नाइट और रेनो किगर जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी को कीमत के मोर्चे पर टक्कर देता है।
लॉन्च होने के महज 12 दिनों के भीतर 8,453 पंच की बिक्री हो गई और इस प्रकार यह टाटा नेक्सन के बाद सबसे अधिक मात्रात्मक बिक्री दर्ज करने वाला दूसरा मॉडल बन गया।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा, ‘पहला सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होने के नाते पंच ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है जो मुख्य तौर पर आसपास की हैचबैक एवं सिडैन श्रेणियों के ग्राहक हैं। इसके आकर्षक एसयूवी स्टाइल एवं सुविधाओं को खूब सराहा जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘कंपनी को इस मॉडल के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।’
चंद्र ने कहा, ‘कुछ महत्त्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण आपूर्ति फिलहाल काफी बाधित हो रही है। हम आगामी महीनों के दौरान उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। निश्चित तौर पर यह एक ऐसा उत्पाद है जो मासिक आधार पर पांच अंकों में लगातार बिक्री दर्ज करने में समर्थ है।’
बाजार अनुसंधान फर्म आईएचएस मार्किट के सहायक निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, ‘अब तक टाटा मोटर्स ऐसी एकमात्र यात्री वाहन विर्निमाता रही है जिसने विभिन्न मूल्य के साथ एसयूवी को लॉन्च किया है जो तेजी से उभर रही श्रेणियों में खरीदारों की आकांक्षाओं को पूरा करता है।’
