facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

साउथ अफ्रीका ने WC 2023 के लिए घोषित की टीम, 8 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप

एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी की अनुभवी तिकड़ी भी टीम में जान फूंकती नजर आएगी

Last Updated- September 19, 2023 | 2:56 PM IST
South Africa v England - Manguang Oval, Bloemfontein

युवा बल्लेबाजों ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को आगामी वनडे विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। गौर करने वाली बात है कि ब्रेविस को उनकी एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करने की शैली को लेकर बेबी डीविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है।

इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। वेन पार्नेल भी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। इस बीच, क्विंटन डी कॉक ने घोषणा की है कि वह विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

8 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप

विश्व कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे। जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका ने गेराल्ड कोएट्ज़ी, सिसंडा मगाला और मार्को यानसन जैसे खिलाड़ियों के साथ अपने तेज़ गेंदबाज़ी विभाग को मजबूत कर लिया है, साथ ही कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी की अनुभवी तिकड़ी भी टीम में जान फूंकती नजर आएगी।

दक्षिण अफ्रीका को बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की वापसी से भी ताकत मिली है, जो मार्च में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रिकवरी पूरी कर ली है और यहां तक कि 3 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20I में भी खेलते वनजर आए थे।

स्पिन विभाग में स्पिनर तबरेज़ शम्सी भी शामिल हैं, जबकि कप्तान बावुमा एडेन मार्कराम को पार्टटाइम ऑफ-स्पिनर के तौर पर आजमा सकते हैं।

बल्लेबाजी यूनिट में एडेन मार्करम, रासी वान डेर डुसेन, इन-फॉर्म हेनरिक क्लासेन और विस्फोटक डेविड मिलर के साथ-साथ डी कॉक शामिल हैं।

बावुमा की अगुवाई वाली टीम 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।

First Published - September 5, 2023 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट