facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

KKR की IPL जीत के बाद शाहरुख ने गौरी को किया किस, सुहाना को लगाया गले – देखें वीडियो

KKR vs SRH: IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत के बाद शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों के साथ जश्न मनाते नजर आए।

Last Updated- May 27, 2024 | 1:43 PM IST
IPL 2024 final: KKR wins
IPL 2024 final: KKR wins

KKV vs SRH, IPL 2024 Final: कोलकाता की जीत पर शाहरुख काफी खुश थे। उन्होंने वीआईपी बॉक्स में हर किसी से हाथ मिलाया और धूप का चश्मा पहनकर जश्न मनाया।

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत के बाद शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों के साथ जश्न मनाते नजर आए। हीटस्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह उनका पहला बड़ा इवेंट था।

कोलकाता की जीत के बाद शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी को गले लगाया और उनके माथे को चूम लिया। वह अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मैच देखने चेन्नई गए थे। सुहाना की दोस्त अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मैच देखने आई थीं। जीत के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख के गौरी को गले लगाने का वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: KKR के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए Mitchell Starc…अपनी रिकॉर्ड कीमत को सही साबित किया

कोलकाता की जीत पर शाहरुख काफी खुश थे। उन्होंने वीआईपी बॉक्स में हर किसी से हाथ मिलाया और धूप का चश्मा पहनकर जश्न मनाया।

दिलचस्प बात ये है कि मैच के दौरान सुहाना अपने पिता शाहरुख के बगल में खड़ी थीं और जीत के बाद खुशी के मारे रो पड़ीं। उन्होंने शाहरुख को गले लगाकर कहा, “मैं बहुत खुश हूं।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे IPL 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में उन्होंने 9 जीत, 3 हार और 1 नो-रिजल्ट के साथ परफॉर्म किया। फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर उन्होंने IPL 2024 की चैंपियनशिप जीत ली।

First Published - May 27, 2024 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट