facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

ओला ई-स्कूटर देगा दाम में टक्कर

Last Updated- December 12, 2022 | 2:37 AM IST

ओला इलेक्ट्रिक की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है और पहले ही दिन इसकी बुकिंग 1,00,000 तक पहुंच गई। ओला ई-स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये से 1,11,000 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसी मूल्य दायरे में देश में पेट्रोल से चलने वाले लगभग 70 फीसदी स्कूटर की बिक्री होती है।
ओला इलेक्ट्रिक के विपणन प्रमुख वरुण दुबे ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘हमारी नजर देश के पूरे दोपहिया बाजार पर है जो सालाना करीब 2.1 वाहनों का है। हमें ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है जो ग्राहकों को इलेक्ट्रिक दोपहिया को अपनाने से रोकता हो। भारत में पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर बाजार का एक बड़ा हिस्सा 85,000 रुपये से 1,11,000 रुपये मूल्य दायरे के स्कूटरों का है। ओला इलेक्ट्रिक को भी हम उसी मूल्य दायरे में स्थापित करेंगे।’ दुबे ने कहा कि ओला की नजर कुल दोपहिया बाजार में 50 फीसदी अथवा इससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने पर है। उन्होंने कहा कि सालाना 1 करोड़ दोपहिया की उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को इस बाजार की आधी हिस्सेदारी हासिल करने में समर्थ होना चाहए।
फिलहाल देश में कुल दोपहिया बाजार का आकार सालाना 2.1 करोड़ वाहनों का है। इसमें स्कूटर की हिस्सेदारी 65 लाख और शेष हिस्सेदारी आमतौर पर मोटरबाइक की है। दुबे ने कहा, ‘हम जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए भी बुकिंग शुरू कर देंगे क्योंकि दक्षिणपूर्व एशिया, यूरोप आदि जगहों पर इसका बड़ा बाजार है।’ उन्होंने माना कि कुल वैश्विक दोपहिया बाजार 6 से 6.5 करोड़ वाहनों का है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ओला अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी कंपनियों को टक्कर देने में समर्थ होगी तो दुबे ने कहा, ‘यह कोई शून्य जोडऩे का खेल नहीं है। बाजार में कई कंपनियां होंगी और हम उनमें से एक बनना चाहते हैं। हमारे संयंत्र की क्षमता दुनिया के कुल उत्पादन का करीब 15 फीसदी के लिए है। इसलिए हमें विस्तार का अवसर मिलेगा।’
दुबे ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की चुनौती से निपटने के लिए ओला देश के 400 शहरों में तेजी से चार्ज करने वाले 1 लाख चार्जर स्थापित करेगी। ये चार्जर महज 18 मिनट में 50 फीसदी फीसदी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को घर पर इस्तेमाल के लिए चार्जर उपलब्ध कराएगी।
दुबे ने कहा कि शुरू में ओला बी2सी बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी न कि बी2बी बाजार पर।
कंपनी ने आज घोषणा की है कि उसके ई-स्कूटर के लिए 499 रुपये की रिफंडेबल रकम के साथ बुकिंग 1 लाख के पार पहुंच गई है। ओला ई-स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगा। इसे तीन या चार रंगों के साथ उतारा जाएगा। चूंकि इसका कोई बड़ा डीलर नेटवर्क नहीं है, इसलिए ओला टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहकों के घरों तक अपने उत्पाद पहुंचाएगी। कंपनी धीरे-धीरे अपना डीलर नेटवर्क तैयार करने की योजना बना रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि पहले दिन की बुकिंग की 30 फीसदी भी खरीदारी में तब्दील होती है तो ओला के पास 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए ऑर्डर होंगे जो इस साल जनवरी से जून के बीच देश में हुई कुल ई-दोपहिया वाहनों के करीब है।
हालांकि बजाज, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प जैसी दोपहिया बनाने वाली मौजूदा कंपनियां ओला की योजना से अधिक प्रभावित नहीं हैं। एक दोपहिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमने उनके कई दावों के बारे में सुना है और इसलिए फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर होगा।

First Published - July 18, 2021 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट