facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, सिल्वर ने बनाया नया रिकॉर्ड; जानें कैसा रहेगा आज बाजार का रुखAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

ओला ई-स्कूटर देगा दाम में टक्कर

Last Updated- December 12, 2022 | 2:37 AM IST

ओला इलेक्ट्रिक की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है और पहले ही दिन इसकी बुकिंग 1,00,000 तक पहुंच गई। ओला ई-स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये से 1,11,000 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसी मूल्य दायरे में देश में पेट्रोल से चलने वाले लगभग 70 फीसदी स्कूटर की बिक्री होती है।
ओला इलेक्ट्रिक के विपणन प्रमुख वरुण दुबे ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘हमारी नजर देश के पूरे दोपहिया बाजार पर है जो सालाना करीब 2.1 वाहनों का है। हमें ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है जो ग्राहकों को इलेक्ट्रिक दोपहिया को अपनाने से रोकता हो। भारत में पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर बाजार का एक बड़ा हिस्सा 85,000 रुपये से 1,11,000 रुपये मूल्य दायरे के स्कूटरों का है। ओला इलेक्ट्रिक को भी हम उसी मूल्य दायरे में स्थापित करेंगे।’ दुबे ने कहा कि ओला की नजर कुल दोपहिया बाजार में 50 फीसदी अथवा इससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने पर है। उन्होंने कहा कि सालाना 1 करोड़ दोपहिया की उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को इस बाजार की आधी हिस्सेदारी हासिल करने में समर्थ होना चाहए।
फिलहाल देश में कुल दोपहिया बाजार का आकार सालाना 2.1 करोड़ वाहनों का है। इसमें स्कूटर की हिस्सेदारी 65 लाख और शेष हिस्सेदारी आमतौर पर मोटरबाइक की है। दुबे ने कहा, ‘हम जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए भी बुकिंग शुरू कर देंगे क्योंकि दक्षिणपूर्व एशिया, यूरोप आदि जगहों पर इसका बड़ा बाजार है।’ उन्होंने माना कि कुल वैश्विक दोपहिया बाजार 6 से 6.5 करोड़ वाहनों का है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ओला अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी कंपनियों को टक्कर देने में समर्थ होगी तो दुबे ने कहा, ‘यह कोई शून्य जोडऩे का खेल नहीं है। बाजार में कई कंपनियां होंगी और हम उनमें से एक बनना चाहते हैं। हमारे संयंत्र की क्षमता दुनिया के कुल उत्पादन का करीब 15 फीसदी के लिए है। इसलिए हमें विस्तार का अवसर मिलेगा।’
दुबे ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की चुनौती से निपटने के लिए ओला देश के 400 शहरों में तेजी से चार्ज करने वाले 1 लाख चार्जर स्थापित करेगी। ये चार्जर महज 18 मिनट में 50 फीसदी फीसदी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को घर पर इस्तेमाल के लिए चार्जर उपलब्ध कराएगी।
दुबे ने कहा कि शुरू में ओला बी2सी बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी न कि बी2बी बाजार पर।
कंपनी ने आज घोषणा की है कि उसके ई-स्कूटर के लिए 499 रुपये की रिफंडेबल रकम के साथ बुकिंग 1 लाख के पार पहुंच गई है। ओला ई-स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगा। इसे तीन या चार रंगों के साथ उतारा जाएगा। चूंकि इसका कोई बड़ा डीलर नेटवर्क नहीं है, इसलिए ओला टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहकों के घरों तक अपने उत्पाद पहुंचाएगी। कंपनी धीरे-धीरे अपना डीलर नेटवर्क तैयार करने की योजना बना रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि पहले दिन की बुकिंग की 30 फीसदी भी खरीदारी में तब्दील होती है तो ओला के पास 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए ऑर्डर होंगे जो इस साल जनवरी से जून के बीच देश में हुई कुल ई-दोपहिया वाहनों के करीब है।
हालांकि बजाज, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प जैसी दोपहिया बनाने वाली मौजूदा कंपनियां ओला की योजना से अधिक प्रभावित नहीं हैं। एक दोपहिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमने उनके कई दावों के बारे में सुना है और इसलिए फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर होगा।

First Published - July 18, 2021 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट