facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

कोहली-राहुल के शतक, लेकिन हारिस रऊफ गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए? ये है वजह

India-Pakistan Match: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया 357 रन बनाने का लक्ष्य।

Last Updated- September 19, 2023 | 2:52 PM IST

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत पाकिस्तान आमने-सामने थे। पहले दिन बारिश होने की वजह से केवल 24.1 ओवर का खेल हो पाया था और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। बहरहाल, दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, तो पाकिस्तान टीम के एक फैसले ने सबको चौंका दिया।

दरअसल, केएल राहुल और विराट कोहली दोनों छोरों से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक कर रहे थे लेकिन फिर भी हारिस रऊफ गेंदबाजी करने को नहीं आए। पहले दिन रऊफ ने 5 ओवर की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 27 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाला था। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से असर जरूर छोड़ा था।

दूसरे दिन जब बाकी पाकिस्तानी गेंदबाज कोहली और राहुल को आउट करने में सहज नहीं दिख रहे थे तब उम्मीद थी कि शायद बाबर आजम अपने तुरुप के इक्के को आजमाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह फिर पूरी पारी में गेंदबाजी करते नहीं दिखे।

हारिस रऊफ ने क्यों नहीं की गेंदबाजी?

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने कहा कि रऊफ को राइट फ्लैंक में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है। इसलिए पाकिस्तान टीम एहतियात बरतते हुए हारिस को गेंदबाजी नहीं करवाना चाहती। जाहिर है कि यह पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका रहा क्योंकि राहुल-कोहली के तूफान को रोकने में रऊफ बड़ी भूमिका निभा सकते थे।

कोहली-राहुल के शतक

विराट कोहली के 47वें वनडे शतक और केएल राहुल के छठे वनडे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356/2 का स्कोर खड़ा किया। बीते रोज जहां शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी को दिन में तारे दिखाए थे। वहीं दूसरे दिन कोहली और राहुल ने बाकी काम पूरा किया। कोहली 122 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

First Published - September 11, 2023 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट