facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

कोहली-राहुल के शतक, लेकिन हारिस रऊफ गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए? ये है वजह

India-Pakistan Match: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया 357 रन बनाने का लक्ष्य।

Last Updated- September 19, 2023 | 2:52 PM IST

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत पाकिस्तान आमने-सामने थे। पहले दिन बारिश होने की वजह से केवल 24.1 ओवर का खेल हो पाया था और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। बहरहाल, दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, तो पाकिस्तान टीम के एक फैसले ने सबको चौंका दिया।

दरअसल, केएल राहुल और विराट कोहली दोनों छोरों से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक कर रहे थे लेकिन फिर भी हारिस रऊफ गेंदबाजी करने को नहीं आए। पहले दिन रऊफ ने 5 ओवर की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 27 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाला था। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से असर जरूर छोड़ा था।

दूसरे दिन जब बाकी पाकिस्तानी गेंदबाज कोहली और राहुल को आउट करने में सहज नहीं दिख रहे थे तब उम्मीद थी कि शायद बाबर आजम अपने तुरुप के इक्के को आजमाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह फिर पूरी पारी में गेंदबाजी करते नहीं दिखे।

हारिस रऊफ ने क्यों नहीं की गेंदबाजी?

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने कहा कि रऊफ को राइट फ्लैंक में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है। इसलिए पाकिस्तान टीम एहतियात बरतते हुए हारिस को गेंदबाजी नहीं करवाना चाहती। जाहिर है कि यह पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका रहा क्योंकि राहुल-कोहली के तूफान को रोकने में रऊफ बड़ी भूमिका निभा सकते थे।

कोहली-राहुल के शतक

विराट कोहली के 47वें वनडे शतक और केएल राहुल के छठे वनडे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356/2 का स्कोर खड़ा किया। बीते रोज जहां शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी को दिन में तारे दिखाए थे। वहीं दूसरे दिन कोहली और राहुल ने बाकी काम पूरा किया। कोहली 122 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

First Published - September 11, 2023 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट