facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Jasprit Bumrah बने पापा….घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर बेटे के नाम का भी किया खुलासा

जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे के नाम (Jasprit Bumrah Son Name) का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है। 

Last Updated- September 19, 2023 | 2:57 PM IST
Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेबी बॉय यानी बेटे को जन्म दिया है। बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है।

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे के नाम (Jasprit Bumrah Son Name) का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है।

बच्चे के जन्म के दौरान वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए भारत लौटे बुमराह

इससे पहले Jasprit Bumrah श्रीलंका में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) से वापस भारत आ गए थे। वह अपने बच्चे के जन्म के दौरान अपनी वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए भारत के लौट गए। बुमराह नेपाल के खिलाफ आज होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे और सीधा सुपर 4 राउंड का हिस्सा बनेंगे।

Also Read: हरमनप्रीत महिला बिग बैश लीग के विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चयनित होने वाली इकलौती भारतीय

बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट किया, “हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं ज्यादा भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने बेटे ‘अंगद जसप्रित बुमराह’ का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आएगा उसके लिए हम बहुत उत्सुक हैं।”

बता दें कि भारतीय बोलिंग अटैक की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में टीम की कप्तानी के साथ शानदार गेंदबाजी की।

Jasprit Bumrah का फिट रहना अहम

बुमराह का फिट रहना और भारतीय टीम में होने बहुत अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप की तैयारी से भी बुमराह का भारतीय टीम में होना बहुत जरूरी है।

Also Read: World Cup 2023: KL Rahul का भारत की विश्वकप टीम में शामिल होना तय, सैमसन होंगे बाहर

वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

First Published - September 4, 2023 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट