facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

IPL vs ICC Champions Trophy: किस टूर्नामेंट में मिली कितनी प्राइज मनी? जानें

ICC चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद लौटी और इस बार इसका रोमांच दोगुना था। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Last Updated- March 10, 2025 | 3:46 PM IST
Winner Prize Money

क्रिकेट का मैदान सिर्फ चौकों-छक्कों और रोमांचक मुकाबलों का गवाह नहीं होता, बल्कि यहां इनामी पैसों की भी जमकर बारिश होती है। हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और टीमों के लिए मोटी रकम दांव पर लगी होती है। इस बार हम आपको IPL 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि का मजेदार मुकाबला दिखाने वाले हैं। कौन ज्यादा कमाई में आगे रहा और किस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों की झोली पैसों से भरी? चलिए, जानते हैं।

ICC Champions Trophy 2025 – भारत ने लूटा मैदान और इनाम

ICC चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद लौटी और इस बार इसका रोमांच दोगुना था। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत को इस शानदार जीत के लिए ₹20 करोड़ ($2.24 मिलियन) की भारी-भरकम इनामी राशि मिली। हालांकि न्यूजीलैंड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें भी ₹10 करोड़ ($1.12 मिलियन) मिले।

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दोनों टीमें भी खाली हाथ नहीं रहीं। दोनों को ₹4.6 करोड़ ($560,000) की इनामी राशि से नवाजा गया। यहां तक कि जिन टीमों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, उन्हें भी अच्छा-खासा इनाम मिला। 5वें और 6ठे स्थान पर रहने वाली टीमों को ₹2.9 करोड़ ($350,000) मिले, जबकि 7वें और 8वें स्थान की टीमों ने भी ₹1.1 करोड़ ($140,000) की इनामी राशि अपने नाम की। मजेदार बात यह है कि इस टूर्नामेंट में खेलने वाली हर टीम को कम से कम ₹1 करोड़ ($125,000) की गारंटी थी, चाहे उनका प्रदर्शन कैसा भी रहा हो।

इस पूरे टूर्नामेंट में कुल ₹60 करोड़ ($6.9 मिलियन) की इनामी राशि बांटी गई।

IPL 2024 – क्रिकेट का तड़का और इनामों की बारिश

आईपीएल का हर सीजन ग्लैमर, रोमांच और पैसों की बारिश लेकर आता है, और 2024 भी कुछ अलग नहीं था। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी और तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस शानदार जीत के लिए केकेआर को ₹20 करोड़ की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को ₹13 करोड़ से संतोष करना पड़ा।

तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अच्छा-खासा इनाम कमाया और ₹7 करोड़ की इनामी राशि पाई। चौथे नंबर पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ₹6.5 करोड़ हासिल किए। सिर्फ टीमों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन के लिए मोटी रकम मिली।

इस पूरे सीजन में कुल ₹46.5 करोड़ की इनामी राशि बांटी गई।

IPL 2024 vs ICC Champions Trophy 2025 – कौन जीता इनामी जंग?

अगर कुल इनामी राशि की बात करें, तो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने IPL 2024 को पीछे छोड़ दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में ₹60 करोड़ की इनामी राशि बांटी गई, जबकि आईपीएल में कुल ₹46.5 करोड़ का इनाम रखा गया था।

First Published - March 10, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट