facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

IPL vs ICC Champions Trophy: किस टूर्नामेंट में मिली कितनी प्राइज मनी? जानें

ICC चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद लौटी और इस बार इसका रोमांच दोगुना था। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Last Updated- March 10, 2025 | 3:46 PM IST
Winner Prize Money

क्रिकेट का मैदान सिर्फ चौकों-छक्कों और रोमांचक मुकाबलों का गवाह नहीं होता, बल्कि यहां इनामी पैसों की भी जमकर बारिश होती है। हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और टीमों के लिए मोटी रकम दांव पर लगी होती है। इस बार हम आपको IPL 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि का मजेदार मुकाबला दिखाने वाले हैं। कौन ज्यादा कमाई में आगे रहा और किस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों की झोली पैसों से भरी? चलिए, जानते हैं।

ICC Champions Trophy 2025 – भारत ने लूटा मैदान और इनाम

ICC चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद लौटी और इस बार इसका रोमांच दोगुना था। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत को इस शानदार जीत के लिए ₹20 करोड़ ($2.24 मिलियन) की भारी-भरकम इनामी राशि मिली। हालांकि न्यूजीलैंड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें भी ₹10 करोड़ ($1.12 मिलियन) मिले।

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दोनों टीमें भी खाली हाथ नहीं रहीं। दोनों को ₹4.6 करोड़ ($560,000) की इनामी राशि से नवाजा गया। यहां तक कि जिन टीमों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, उन्हें भी अच्छा-खासा इनाम मिला। 5वें और 6ठे स्थान पर रहने वाली टीमों को ₹2.9 करोड़ ($350,000) मिले, जबकि 7वें और 8वें स्थान की टीमों ने भी ₹1.1 करोड़ ($140,000) की इनामी राशि अपने नाम की। मजेदार बात यह है कि इस टूर्नामेंट में खेलने वाली हर टीम को कम से कम ₹1 करोड़ ($125,000) की गारंटी थी, चाहे उनका प्रदर्शन कैसा भी रहा हो।

इस पूरे टूर्नामेंट में कुल ₹60 करोड़ ($6.9 मिलियन) की इनामी राशि बांटी गई।

IPL 2024 – क्रिकेट का तड़का और इनामों की बारिश

आईपीएल का हर सीजन ग्लैमर, रोमांच और पैसों की बारिश लेकर आता है, और 2024 भी कुछ अलग नहीं था। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी और तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस शानदार जीत के लिए केकेआर को ₹20 करोड़ की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को ₹13 करोड़ से संतोष करना पड़ा।

तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अच्छा-खासा इनाम कमाया और ₹7 करोड़ की इनामी राशि पाई। चौथे नंबर पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ₹6.5 करोड़ हासिल किए। सिर्फ टीमों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन के लिए मोटी रकम मिली।

इस पूरे सीजन में कुल ₹46.5 करोड़ की इनामी राशि बांटी गई।

IPL 2024 vs ICC Champions Trophy 2025 – कौन जीता इनामी जंग?

अगर कुल इनामी राशि की बात करें, तो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने IPL 2024 को पीछे छोड़ दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में ₹60 करोड़ की इनामी राशि बांटी गई, जबकि आईपीएल में कुल ₹46.5 करोड़ का इनाम रखा गया था।

First Published - March 10, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट