facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

IPL 2023 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 190 रन का लक्ष्य

Last Updated- April 23, 2023 | 5:59 PM IST
IPL 2023 RCB vs RR: Rajasthan Royals got a target of 190 runs to win
PTI

ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 66 गेंद पर 127 रन की साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) T20 मुकाबले में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नौ विकेट पर 189 रन बनाये।

मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 44 गेंद में 77 रन की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये। डु प्लेसी ने उनका अच्छे से साथ देते हुए 39 गेंद में 62 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। यह दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन साझेदारी टूटने के बाद RCB के बल्लेबाज आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 33 रन ही बना सके।

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिये जबकि युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। चहल किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किये। RCB के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद बोल्ट ने पहली ही गेंद पर बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (शून्य) और तीसरे ओवर में शाहबाज अहमद (दो रन) को आउट कर शानदार शुरुआत दिलायी। डु प्लेसी और मैक्सवेल पर हालांकि इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के की झड़ी लगा दी।

डु प्लेसी ने दूसरे ओवर में संदीप के खिलाफ दो चौका लगाने के बाद चौथे ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ दो दर्शनीय छक्के जड़े। दूसरी ओर मैक्सवेल ने बोल्ट के खिलाफ तीसरे और पांचवें ओवर में चार चौके लाग दिये। उन्होंने अश्विन के खिलाफ चौका और छक्का लगाया जिससे पावर प्ले में RCB का स्कोर दो विकेट पर 62 रन हो गया।

मैक्सवेल ने आक्रामक रुख जारी रखते हुए रिवर्स स्वीप पर चहल की गेंद को दर्शकों के पास भेजा। उन्होंने 10वें ओवर में जेसन होल्डर पर छक्के के साथ 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डुप्लेसी ने 12वें ओवर में बोल्ट के खिलाफ एक रन लेकर शतकीय साझेदारी पूरी की और फिर चौके के साथ 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।

Also Read: ‘ये मेरे करियर का आखिरी दौर..’, MS Dhoni ने दिए IPL से संन्यास लेने के संकेत

यशस्वी जायसवाल ने 14वें ओवर में शानदार क्षेत्ररक्षण के बाद गेंद को सीधे विकेट पर मारकर डु प्लेसी को रन आउट किया। अगले ओवर में अश्विन ने मैक्सवेल को चलता कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलायी। मैक्सवेल का रिवर्स शॉट सीधे होल्डर के हाथों में चला गया।

दो ओवर में दो बड़े विकेट चटकाने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। चहल ने 17 वें ओवर में महिपाल लोमरोर (आठ रन) को पवेलियन भेजा वहीं सुयश प्रभुदेसाई खाता खोले बगैर रन आउट हुए। आखिरी ओवर में संदीप ने लगातार गेंदों पर दिनेश कार्तिक (16 रन) और विजयकुमार वैशाख (शून्य) को आउट कर RCB को 190 रन से अंदर रोक दिया।

First Published - April 23, 2023 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट