भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब के लिए आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमें 7 जून को लंदन के ओवल मैदान में एक-दूसरे के सामने होंगी।
ऑस्ट्रेलिया 2021-23 में 19 टेस्ट मैच में 66.67 अंक प्रतिशत (PCT) के साथ WTC प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहा, जबकि भारत ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारुओं को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में WTC फाइनल हार गया था। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला गया था। न्यूजीलैंड ने विराट कोहली के धुरंधरों को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला खिताब अपने नाम किया था।
आपके मन में WTC फाइनल को लेकर कई तरह के सवाल होंगे। जैसे कि स्ट्रीमिंग कब, कहां होगी, टीमें क्या होंगी, पिच रिपोर्ट आदि। हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला ग्रेड 1 ड्यूक गेंद से खेला जाएगा। मैच 7 से 12 जून के बीच होगा। यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड की राजधानी लंदन के केनिंटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच इंग्लैंड के समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे) से शुरू होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर मैच लाइव देखा जा सकता है और डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया:- पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचल स्टार्क, माइकल नेसर।