facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

हीरो मोटोकॉर्प का नया ईवी ब्रांड

Last Updated- December 11, 2022 | 8:55 PM IST

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार के लिए एक नया ब्रांड विडा को लॉन्च किया है ताकि हीरो ब्रांड नाम को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक के साथ जारी मध्यस्थता के बीच कानूनी जटिलताओं से बचा जा सके। हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई को अपने पहले दोपहिया स्कूटर को लॉन्च करेगी।
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के मालिक विजय मुंजाल और उनके बेटे नवीन मुंजाल हैं। उन्होंने पिछले साल अपने चचेरे भाई और हीरो मोटोकॉर्प के प्रवर्तक एवं चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें हीरो मोटोकॉर्प द्वारा आगामी इलेक्ट्रिक दोपहिया उत्पादों के लिए ब्रांड नाम का उपयोग करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
अदालत ने कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हीरो ब्रांड नाम का उपयोग करने से नहीं रोका है बल्कि बातचीत के जरिये मामले को निपटाने का निर्देश दिया है। कंपनी ने अब सभी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गतिविधियां विदा ब्रांड के तहत करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कई नामों के पेटेंट के लिए आवेदन किया है जिसमें विदा मोटोकॉर्प, विदा ईवी, विदा इलेक्ट्रिक, विदा स्कूटर्स और विदा मोटरसाइकिल्स शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने 10 करोड़ डॉलर के ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी फंड की भी घोषणा की है। इस फंड का उद्देश्य ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासन) समाधान पर 10,000 से अधिक उद्यमियों को पोषित करने के उद्देश्य के साथ बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) एवं हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में वैश्विक साझेदारी करना है।
कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘जब मैं हमारे भविष्य की पीढिय़ों को देखता हूं, विशेषकर अपने पोते-पोतियों को, तो मैं सकारात्मक ऊर्जा के साथ भविष्य का निर्माण करना चाहता हूं जो स्वच्छ हो, जहां हर कोई कुछ बड़ा और बेहतर करना चाहता हो। मैं इस पहल का नेतृत्व करूंगा।’
इलेक्ट्रिक कारोबार की ओर बदलाव के तहत कंपनी ने दूसरी कंपनियों के साथ साझेदारी एवं करार करना शुरू कर दिया है। उसने फास्ट-चार्जिंग प्रौद्योगिकी के लिए बेंगलूरु की कंपनी एथर एनर्जी से करार किया है। कंपनी में हीरो की करीब 38 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी के एक वरिष्ठï अधिकारी ने कहा कि दोनों कंपनियां चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास, वैश्विक कारोबार आदि तमाम मार्चों पर तालमेल स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों आपसी तालमेल से काफी कुछ सीखा है। इसी प्रकार हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प ने 28.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है ताकि बैटरी स्वाइपिं प्लेटफॉर्म विकसित किया जा सके।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘हम उत्पाद अथवा राजस्व के बजाय एक परिवेश के तौर पर ईवी की दुनिया से संपर्क कर रहे हैं। इसलिए हम अपने मौजूदा निवेश के बावजूद कई करार कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि ईवी फिलहाल साझेदारी और सहयोग का मामला है न कि प्रतिस्पर्धा का।’
हीरो मोटोकॉर्प को उसके पारंपरिक पेट्रोल इंजन कारोबार से बल मिलेगा क्योंकि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए मौजूदा पारंपरिक कारोबार के वितरण, सोर्सिंग, विनिर्माण, लॉजिस्टिक आदि का फायदा उठा सकेगी।

First Published - March 5, 2022 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट