देश की दो अग्रणी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) का उत्पादन अनुमानित तौर पर अक्टूबर व नवंबर में घटकर सात साल के निचले स्तर पर आ गया क्योंंकि त्योहारी महीनों के दौरान भी स्कूटर व मोटरसाइकलों की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ पाई और कंपनियों के पास काफी ज्यादा बिना बिके स्टॉक रह गए।
दोनों कंपनियों के पास देसी दोपहिया बाजार की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है और उत्पादन में गिरावट बताता है कि दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार में मांग कमजोर और ढांचागत मंदी है। डीलर को सूत्रों ने कहा कि कंपनियों के पास अभी अपने चैनल पर 45 से 55 दिन का स्टॉक है।
सात साल में पहली बार दोपहिया बाजार की अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन के दौरान 10 लाख से कम वाहनों का उत्पादन किया। अनुमान है कि इन दोनों महीनों में कंपनी ने कुल मिलाकर 8,90,228 वाहनों का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,94,742 वाहन रहा था।
यह साल 2015-16 के बाद का निचला स्तर है क्योंंकि तब कंपनी ने 11,68,117 वाहनों का उत्पादन किया था। पिछले कुछ वर्षों में मोटरसाइकल व स्कूटर की कीमतों में 25 फीसदी बढ़ोतरी के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में नरमी और र्ईंधन की ऊंची कीमतों ने खरीदारों को दूर रखा है।
ग्रामीण इलाकों में सुस्त बिक्री की वजह विभिन्न इलाकों में असमान मॉनसून व फसल कटाई में देरी है, जिसका अवधारणा पर असर पड़ा। शहरी इलाकों में स्कूल व कॉलेजों के दोबारा खुलने में देरी, नौकरी गंवाने या वेतन कटौती के कारण आय को लेकर कमजोर सेंंटिमेंट और कंपनियों की तरफ से वर्क फ्रॉम होम की नीति आगे बढ़ाने के कारण बिक्री पर असर पड़ा। इक्रा ने एक रिपोर्ट में ये बातें कही है।
दोपहिया डीलर ने कहा, हम इलेक्ट्रिकल दोपहिया के कारण पैदा हुए अवरोध से इनकार नहींं कर सकते, जो जेब के लिहाज से काफी सस्ता है क्योंंकि इसमें काफी प्रोत्साहन मिलता है व इसे चलाने की लागत कम है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल और इस साल बाजार में उतारे गए कम गति व ज्यादा गति वाले ई-दोपहिया पर नजर डालें तो यह कुल बाजार का करीब 4 से 5 फीसदी होगा।
देसी ब्रोकरेज के एक विश्लेषक ने कहा, ई-दोपहिया ने इंटरनल कम्बस्टन इंजन वाले दोपहिया बाजार को धीरे-धीरे कुतरना शुरू कर दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने कहा, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में सितंबर 2021 के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी देखी है। त्योहारी सीजन के पहले हिस्से में बाजार जोर नहीं पकड़ पाया, लेकिन दूसरे चरण में मांग में तेजी दिखी।
उन्होंने कहा, त्योहारी सीजन के बाद हमारी इन्वेंट्री करीब 5-6 हफ्ते की है और मॉनसून की वापसी मेंं देरी के कारण फसल कटाई में विलंब हुआ और अब शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में मांग में तेजी की उम्मीद है।
हीरो की तरह होंडा मोटरसाइकल ने भी इन दोनों महीनों में उत्पादन घटाया। जापानी कंपनी की स्थानीय इकाई ने त्योहारी महीनों के दौरान संचयी तौर पर 6,53,555 वाहनोंं का उत्पादन किया जबकि औसत उत्पादन 8 लाख वाहन से ज्यादा रहता है, जो सात साल का निचला स्तर है। कंपनी के निदेशक (बिक्री व विपणन) वाई एस गुलेरिया ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।
अन्य दोपहिया कंपनियों टीवीएस मोटर व बजाज ऑटो ने भी अक्टूबर में सालाना आधार पर उत्पादन घटाया। यह कदम कमजोर मांग को देखते हुए आपूर्ति को ठीक करने और इन्वेंट्री को दुरुस्त करने के लिए उठाया गया।
