facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च करेगा दिल्ली

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:34 PM IST
Delhi will spend 20 to 25 crores on the stadium for the World Cup

अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी।

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है। मोहाली में हालांकि वर्ल्ड कप का कोई मैच नहीं होना है। भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते BCCI प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है।

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें पांच मैचों की मेजबानी दिये जाने के लिये हम BCCI को धन्यवाद देते हैं। हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे। इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।’

अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35,000 है और मनचंदा ने बताया कि DDCA करीब 10,000 सीटें बदलेगा। उन्होंने कहा, ‘हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम, सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे। हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जायेगा। यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है।’

उन्होंने बताया कि ICC और BCCI की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी। दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है। यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा। बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं।

First Published - June 28, 2023 | 5:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट