facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

चिप की कमी.. कारों की बिक्री थमी

Last Updated- December 12, 2022 | 1:23 AM IST

यात्री वाहनों की बिक्री को देश के आर्थिक परिदृश्य का अहम संकेतक माना जाता है। लेकिन अगस्त में कारों की बिक्री की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की किल्लत के कारण कार विमिर्नाताओं को अपने उत्पादन में भी कटौती करनी पड़ी है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव इकाई के मुख्य कार्याधिकारी विजय नाकरा ने कहा, ‘यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में पिछले महीने की तुलना में 17 फीसदी बढ़ी है लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी लगातार बनी हुई है जो वाहन उद्योग के लिए चिंता का विषय है।’

देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री अगस्त 19 फीसदी घटकर 1,30,699 कारों की रही। जुलाई में कंपनी ने 1,62,462 कारें बेची थीं। सितंबर में भी कंपनी के उत्पादन में कमी आने की आशंका है क्योंकि मारुति सुजूकी ने अपने उत्पादन में 60 फीसदी कटौती की घोषणा की है। इसकी वजह यह है कि सबसे बड़ी चिप आपूर्तिकर्ता कंपनी बॉश ने मलेशिया में महामारी के कारण अपना संयंत्र बंद कर दिया है।
ऑल्टो और एसप्रेसो की बिक्री 20,461 कारों की रही, वहीं वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, सेलेरियो, इगनिश, डिजायर और टूर एस की कुल बिक्री 45,557 कारों की रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26.43 फीसदी कम है। कंपनी ने कहा कि अगस्त में कारों की बिक्री इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की कमी के कारण प्रभावित हुई है। कंपनी इसके प्रतिकूल प्रभाव को कम करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री महज 2 फीसदी बढ़कर 46,866 कारों की रही। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इस दौरान 45,809 कारों की बिक्री हुई थी। टाटा मोटर्स ने अगस्त में घरेलू बाजार में 28,018 कारें बेचीं, जो पिछले साल अगस्त के 18,583 कारों की तुलना में 51 फीसदी अधिक है। लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जुलाई की तुलना में टाटा मोटर्स की बिक्री 7 फीसदी कम रही है।
कंपनी आने वाले महीनों में सेमीकंडक्टर की किल्लत को लेकर सतर्क है। कंपनी ने कहा कि पूर्वी एशिया में हालिया लॉकडाउन से आपूर्ति और प्रभावित हुई है। ऐसे में टाटा मोटर्स को आने वाले महीनों के लिए उत्पादन की रफ्तार घटाने पर मजबूर होना पड़ा है। टाटा मोटर्स ने कहा, ‘स्थिति गंभीर है और हम इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।’

First Published - September 2, 2021 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट